अशरफ अस्थानवी ने मुख्यमंत्री को भेंट की पुस्तक’टूटी स्लेट, आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी जीवन पर लिखी पुस्तक ‘टूटी स्लेट, आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’ देख भाव विभोर हो गये. रविवार को पुस्तक के लेखक अशरफ अस्थानवी ने मुख्यमंत्री को किताब भेंट की. मुख्यमंत्री ने किताब देखने के बाद कहा कि यह किताब मेरे जीवन के अनछुए पलों की याद कराती है. कुछ विवरणी अधुरी है, फिर भी मेरे जीव के अधिकांश उन विषयों को छुआ गया है, जिसकी चर्चाएं बहुत कम होती है. लोग उसे जान कर भी इसकी चर्चा नहीं करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में कहा था कि गरीब का इतिहास कौन लिखता है? यब बात अशरफ अस्थानवी के दिल व दिमाग में बैठ गयी और यह किताब उसी भावना का मूर्त रूप है. मुख्यमंत्री ने ऐसे अनछुए विषय को छूने वाले लेखक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि यह किताब ज्यादा से ज्यादा लोगों के हाथ में जाये इसके लिए हिंदी के साथ-साथ अंगरेजी, उर्दू भाषा में बी इसका अनुवाद हो. इससे संवेदनशील समाज में और संवेदनशीलता आ सकती है. मुख्यमंत्री ने इस किताब के प्रकाशक मोनाजिर सुहैल के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की किताबों के प्रकाशन में वे सहयोग करते रहेंगे. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
अपने जीवन पर लिखी पुस्तक देख भाव विभोर हुए सीएम
अशरफ अस्थानवी ने मुख्यमंत्री को भेंट की पुस्तक’टूटी स्लेट, आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी जीवन पर लिखी पुस्तक ‘टूटी स्लेट, आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’ देख भाव विभोर हो गये. रविवार को पुस्तक के लेखक अशरफ अस्थानवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement