24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22.5 फीसदी वोटर अब भी डरते-डरते करते हैं वोट

22.5 फीसदी वोटर अब भी डरते-डरते करते हैं वोट

चुनाव के दौरान अब भी हर पांचवां वोटर भयभीत होकर करता है मतदान निर्भय होकर मतदान करनेवाले मतदाताओं की संख्या है 73 प्रतिशत शशिभूषण कुंअर,पटना पिछले कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जा चुके हैं. बूथों पर न तो बूथ लूट, ईवीएम तोड़ने और वोटिंग को लेकर मारामारी होती है. बावजूद इसके राज्य के हर पांचवां वोटर भयभीत होकर बूथ पर मतदान करता है. राज्य के 22.5 प्रतिशत मतदाता वोटिंग के दौरान असुरक्षा महसूस करते हुए मतदान करते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद कराये गये मतदाताओं पर सर्वे के दौरान वोटरों ने इसको लेकर अपनी राय व्यक्त की. हालांकि वैसे वोटरों की संख्या सर्वाधिक है जिन्होंने सर्वे के दौरान बताया कि वोटिंग के दौरान उन्होंने बेखौफ होकर मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की ओर से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (एसवीइइपी) कार्यक्रम के तहत केएपी एंडलाइन सर्वेक्षण 2024 कराया गया. सर्वे राज्य के मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर कई प्रश्नावलियां तैयार की गयी थी. इसमें चुनाव के दौरान सुरक्षा के खतरे को लेकर मूल्यांकन कराया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक अनुकूल वातावरण में, बिना डर या बिना पक्षपात पूर्ण व्यवहार में संपन्न हो. इसमें राज्य के 22.5 प्रतिशत मतदाताओं ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्होंने उच्च असुरक्षा का अनुभव किया जबकि 73.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी राय दी कि उनको चुनाव के दौरान कोई असुरक्षा महसूस नहीं हुई. मतदान को शांतिपूर्ण कराने को लेकर ज मतदाताओं से पुलिस बल या सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर राय मांगी गयी तो 87 प्रतिशत का जवाब था कि सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त थी. राज्य के आठ प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कुछ हद तक पर्याप्त थी जबकि करीब चार प्रतिशत मतदाताओं ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल पर्याप्त नहीं थी. आमतौर पर मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संवेदनशील मानेजाने वाले नक्सल प्रभावित या उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें