18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 हजार दीपों से मतदाता जागरूकता का संदेश

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पटना नगर निगम ने गुरुवार को जेपी सेतु घाट पर भव्य दीपोत्सव और गंगा आरती का आयोजन किया.

पटना:

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पटना नगर निगम ने गुरुवार को जेपी सेतु घाट (घाट संख्या नंबर 93) पर भव्य दीपोत्सव और गंगा आरती का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देश्य छठ की आस्था को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के संदेश के साथ जोड़ना था. घाट को 21 हजार दीपों की श्रृंखला से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर प्रकाशमय हो गया. वहीं, मतदाता जागरूकता के लिए मतदान के बाद उंगली पर स्याही लगे एक हाथ के साइनेज को स्थापित किए गये हैं. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि छठ केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता व सामाजिक एकता का उत्सव है. इसी प्रकार, मतदान नागरिक कर्तव्य और जिम्मेदारी का प्रतीक है. नगर निगम द्वारा दोनों पर्वों को जोड़कर स्वच्छता और मतदाता जागरूकता का संदेश देना सराहनीय है. उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छ घाट, स्वच्छ शहर और सक्रिय मतदाता ही सशक्त समाज की पहचान हैं. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर व नगर आयुक्त यशपाल मीणा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. प्रमंडलीय आयुक्त ने भी दीपोत्सव जैसे आयोजनों को स्वच्छता, जन-जागरूकता और लोक सहभागिता के लिए अत्यंत प्रभावी बताया.

घाट नंबर 93 पर इंस्टॉल हुआ स्वच्छता कलश : कार्यक्रम के दौरान घाट पर रंगोली और दीपों से भव्य सजावट की गई. वैदिक मंत्रोच्चारण और हर हर गंगे के जयकारों के बीच उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. घाट पर दीपों और रंगोली की भव्य सजावट के बीच स्वच्छता सर्वोपरि और मतदान करें, देश गढ़ें का संदेश दिया गया. वहीं, घाट नंबर 93 के तट पर विशाल स्वच्छता कलश को स्थापित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel