– पटना जिले में सर्वाधिक 1833 आवेदकों को बैट्री चलित ट्राईसाईकिल दी गयी
संवाददाता,पटना
इसी तरह अन्य जिन अन्य जिलों से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए और उनके लाभुकों को ट्राइसाइकिल दी गयी है. इसमें रोहतास जिले से 1684 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1248 आवेदनों को मंजूरी मिली और 1207 आवेदकों को इस योजना का लाभ मिला है. औरंगाबाद जिले से 1542 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1075 आवेदन मंजूर हुए और 944 दिव्यांगजनों को इसका लाभ दिया गया. इसी तरह पूर्वी चंपारण से 1446 आवेदन आये, जिनमें 988 को मंजूरी मिली और 876 लाभुकों को ट्राईसाइकिल मिली. भोजपुर जिले से 1295 आवेदन मिले, जिसमें 1029 आवेदनों को मंजूरी दी गयी और 960 आवेदकों को योजना का लाभ दिया गया.
नवादा के जयकिशोर बने सबल इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले के सशक्तिकरण कोषांग से कौआकोल के सरौनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पासवान के पुत्र जयकिशोर को ट्राईसाइकिल दी गयी. तीन दिसंबर, 2022 को जयकिशोर को इस सुविधा का लाभ दिया गया. वे बेल्ट्रान की तरफ से नारदीगंज में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. वे रोजाना अपने घर से प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं. पहले उन्हें रोजाना का यह सफर तय करना किसी मुसीबत से कम नहीं मालूम होता था.परंतु बैट्री चलित ट्राईसाइकिल मिलने से उनके जीवन में खासा उत्साह आया और रोजमर्रा के कार्यकलाप को सुगम बना दिया. अब वे अपनी ट्राईसाइकिल से रोजाना प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं. सिर्फ जयकिशोर ही नहीं हैं, बल्कि इनके जैसे कई दिव्यांगजन हैं, जिनके जीवन में इस वाहन की मदद से अभूतपूर्व बदलाव आया है.यहां कर सकते आवेदन
बैट्री चलित ट्राईसाइकिल के लिए कोई भी दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को अपना मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आधार नंबर डालकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद एक यूजर आईडी जारी होगा. इसके बाद संबंधित आवेदक इस यूजर आईडी की मदद से आवेदन कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है