संवाददाता, पटना 30वीं पटना जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पटना के राजीव नगर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में किलकारी के 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया. स्वर्ण पदक- अथर्व कुमार, रिद्धि, यशु, स्नेहा एम कुमार, कियारा अग्रवाल, देवप्रिया, हिमांशी सिंह पटेल, आम्यामणि, आद्या राय, रविकांत, अनामिका कुमारी, तानीया, अनन्या, आदर्श यश राज, सहर्ष राज, अंशुल अगज, मुस्कान कुमारी, अर्पितामा, ओम राज और आदित्य कुमार सिंह. रजत पदक- अनिका राज, वरुण कुमार, अभिनय कुमार, अजीत कुमार, सुहानी कुमारी. कांस्य पदक- मिशिका आनंद, सान्वी, पलक पराशर, रजनीश राज, रितिक राज, अंशिता सिन्हा, वैष्णवी व हर्षवर्द्धन ने जीता. किलकारी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में सभी स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो के लिए चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है