पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 2087 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,32,935 हो गयी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 315 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा तीन अन्य जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आये. वहीं, 13 जिलों के आंकड़े 50 से 100 के बीच रहे.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 315 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, मधुबनी में 112, अररिया में 104 और गोपालगंज में 104 कोरोना संक्रमित पाये गये.
इसके अलावा 13 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना संक्रमित पाये गये. मुजफ्फरपुर में 98, पूर्णिया में 81, पश्चिम चंपारण में 81, समस्तीपुर में 80, पूर्वी चंपारण में 71, भागलपुर में 69, कटिहार में 67, सहरसा में 64, सारण में 60, गया में 53, सुपौल में 51 और वैशाली में 50 कोरोना संक्रमित पाये गये.
वहीं, मधेपुरा में 47, नालंदा में 44, किशनगंज में 42, जमुई में 43, दरभंगा में 36, बांका में 35, लखीसराय में 32, रोहतास में 32, सीतामढ़ी में 30, औरंगाबाद में 29, सीवान में 26, बक्सर में 26, मुंगेर में 25, भोजपुर में 25, शेखपुरा में 23, जहानाबाद में 20, अरवल में 18, नवादा में 16, शिवहर में 12, कैमूर में 05 और खगड़िया में 04 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड के दो, दिल्ली के एक और उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है. झारखंड के दुमका के व्यक्ति का भागलपुर, देवघर के व्यक्ति का पटना में सैंपल लिया गया था. जबकि, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के व्यक्ति का सैंपल पटना और उत्तरी दिल्ली के व्यक्ति का सैंपल मुजफ्फरपुर में लिया गया था.