सरकार युवाओं को लगातार दे रही है नौकरी,वेतन के लिए मिले अनुदान
पटना़
पटना की जलापूर्ति के लिए मांगी 20300 करोड़
वित्त आयोग से राज्य सरकार ने पटना की जलापूर्ति के लिए 20300 करोड़ के अनुदान की मांग की है.इसके तर्क में सरकार ने कहा कि शुद्ध जलापूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता में है.इसके लिए अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़े्गी.वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति के लिए भी 8716 करोड़ के अनुदान की मांग की गयी है.जबकि सिंचाई परियोजना के लिए 13800 करोड़ की सहायता की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है