पटना एम्स के शासी निकाय की बैठक में शामिल हुए रविशंकर प्रसाद और तारिक अनवर पटना. पटना एम्स के निदेशक सौरव वार्ष्णेय ने बताया कि सीएसआर फंड की सहायता से बर्न यूनिट बिल्डिंग तैयार हो चुकी है. आइसीयू बेड की लगातार कमी बनी रहती है, उसे दूर करने के लिए दिसंबर तक दो सौ से अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. शासी निकाय की बैठक में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने शामिल हुए. उन्होंने खुशी जतायी कि पटना एम्स में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के दृष्टि से विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है. किडनी, कॉर्निया, लिवर आदि अंगों के ट्रांसप्लांट की सुविधा हो चुकी है. साथ ही श्री प्रसाद ने एम्स में फैकल्टी और स्टाफ की बहाली जल्द से जल्द की जाये, इसके लिए निर्देश दिया. शासी निकाय की बैठक में कटिहार के सांसद तारिक अनवर भी शामिल हुए. श्री प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत पटना एम्स में बिहार के अनेक मरीजों का इलाज हुआ है, जिससे गरीबों को 50 करोड़ की बचत हुई है. श्री प्रसाद ने बताया की फैकल्टी व डॉक्टरों के रहने के लिए एम्स के अंदर ही आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है. आने वाले कुछ समय में कैंसर की बेहतर इलाज के लिए लगभग 27 एकड़ जमीन बिहार सरकार से जल्द ही ली जायेगी. आने वाले समय में इमरजेंसी में बेड की क्षमता भी बढ़ायी जायेगी, जिससे अधिक-से-अधिक सुविधाएं मरीजों को मिल पायेगी. साथ ही श्री प्रसाद ने एम्स प्रशासन को सुझाव दिया कि कटिहार, पूर्णिया आदि सीमांचल क्षेत्रों से काफी मरीज आते हैं. इलाज के लिए उनकी सुविधा को देखते हुए शेल्टर की सुविधा पर भी विचार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

