14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 20 जिलों को मिलेगी 263 पुलों की सौगात, इसी महीने लग सकती है केंद्र की मुहर…

पटना: राज्य के 20 जिलों के ग्रामीण इलाकों को इस महीने 263 पुलों की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के पहले चरण के तहत करीब 493 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10 किलोमीटर की लंबाई में 166 पुल बनाए जाएंगे. सबसे अधिक 40 पुल जमुई जिले में बनाए जाएंगे. इसके बाद गया जिले में 31 और कटिहार जिले में 22 पुल बनाए जाएंगे.

पटना: राज्य के 20 जिलों के ग्रामीण इलाकों को इस महीने 263 पुलों की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के पहले चरण के तहत करीब 493 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10 किलोमीटर की लंबाई में 166 पुल बनाए जाएंगे. सबसे अधिक 40 पुल जमुई जिले में बनाए जाएंगे. इसके बाद गया जिले में 31 और कटिहार जिले में 22 पुल बनाए जाएंगे.

केंद्र सरकार से इसी महीने स्वीकृति मिलने की उम्मीद

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के दूसरे चरण के तहत करीब 175 करोड रुपए की लागत से किशनगंज और अररिया जिले में 97 पुल बनाए जाएंगे. इन पुलों के बनने से ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर होगा. पुलों को बनाने के लिए केंद्र सरकार से इसी महीने स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.

Also Read: COVID-19 In Bihar: कोरोना इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमाने वाले पटना के इस प्राईवेट अस्पताल पर केस दर्ज, आज किया जाएगा सील…
केंद्र सरकार के पास नवंबर 2019 से प्रस्ताव भेजा था

सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने पीएमजीएसवाई के पहले चरण के लिए वर्ष 2019-20 में ही 166 पुलों को बनाने के संबंध में केंद्र सरकार के पास नवंबर 2019 से प्रस्ताव भेजा था. तकनीकी कारणों से इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिल सकी थी. सूत्रों के अनुसार विभाग के मंत्री शैलेश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगातार पत्राचार कर केंद्र सरकार से इन पुलों को बनाने की मांग की थी. पिछले दिनों केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों को पुलों को बनाने के संबंध में स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है. पीएमजीएसवाई के दूसरे चरण की परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ 25 अगस्त को बैठक होनी है.

यह जिले होंगे लाभान्वित

किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल

क्या कहते हैं मंत्री

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि पीएमजीएसवाई की योजनाओं में बेहतर काम करने के लिए विभाग को 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. विभाग आगे भी ग्रामीण सड़कों और पुलों के लिए बेहतर काम कर रहा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें