21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली अप्रैल से पटना की तरह 26 जिलों में कटेगा आटोमेटिक चालान

पहली अप्रैल से पटना की तरह 26 जिलों में कटेगा आटोमेटिक चालान

संवाददाता, पटना

राज्य भर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पटना की तर्ज पर एक अप्रैल से 26 जिलों के चौक-चौहारे पर ऑटोमैटिक इ- चालान कटना शुरू हो जायेगा. परिवहन विभाग ने इस संबंध में साेमवार को समीक्षा की. समीक्षा में मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका,अररिया, किशनगंज,कटिहार, बक्सर,रोहतास,कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया, मोतिहारी के डीटीओ से कैमरा लगाने के की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गयी. सभी जिलों को 31 मार्च तक काम को पूरा करने का निर्देश भी दिया है.जहां किसी तकनीकी कारणों से काम पूरा नहीं हो पायेगा, उन जगहों पर जल्द काम पूरा कराने के लिए अधिकारियों को जवाब देना होगा.

कानून व्यवस्था तोड़ने वाले भी किये जायेंगे चिन्हित

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 26 जिलों के 72 प्रमुख चौक चौराहों पर कैमरा लगाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी में पहले से ऑटोमैटिक इ-चालान की व्यवस्था लागू है.यातायात व्यवस्था को तोड़ने वालों के मोबाइल पर चालान का मैसेज भेजा जा रहा है. वहीं, चालान कटने के बाद 90 दिनों के भीतर जुर्माना राशि नहीं जमा करने पर गाड़ी को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा और उनका पॉलूशन-इंश्योरेंस नहीं बन पायेगा.

गाड़ियों के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वालों का लाइसेंस होगा रद्द

विभाग ने निर्देश दिया है कि गाड़ियों के नंबर प्लेट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले चालकों का लाइसेंस को रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को एमवीआइ एवं अन्य अधिकारी सूची भेजेंगे. उनके प्रस्ताव पर ऐसे सभी चालकों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel