संवाददाता, पटना राज्य के 197 जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों का तबादला अलग-अलग जिले में किया गया है. अधिसूचना के अनुसार पटना के जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महेश कुमार का तबादला शिवहर किया गया है. ओम सागर को सासाराम, रोहतास की जिम्मेदारी दी गयी है. दानापुर के संतोष कुमार पांडेय को दरभंगा की जिम्मेदारी दी गयी है. औरंगाबाद के धनंजय कुमार मिश्रा को पटना की जिम्मेदारी दी गयी है. पटना के विनय प्रकाश तिवारी को भभुआ, कैमूर की जिम्मेदारी दी गयी है. पटना सिटी के ब्रिजेंद्र कुमार राय को सासाराम, रोहतास की जिम्मेदारी दी गयी है. पटना के सुरेंद्र प्रसाद प्रसाद को मोतिहारी, पूर्वी चंपारण की जिम्मेदारी मिली है. पटना सिटी के विद्या प्रसाद को मोतिहारी, पूर्वी चंपारण की जिम्मेदारी दी गयी है. कटिहार के अविनाश शर्मा को पटना, किशनगंज के कुमार गुंजन को पटना, पूर्णिया के अतुल कुमार सिंह को पटना, किशनगंज के बिपिन कुमार को पटना, कटिहार के अमित राज को पटना सिटी, सहरसा के सुबीर कुमार को पटना सिटी, अररिया के संजय कुमार राय को पटना, कटिहार के राजीव रंजन रमन को पटना, बेतिया के नितिन कौशिक को पटना, सुपौल के ब्रिजकिशोर सिंह को पटना सिटी, पटना के सुवश कुमार राय को मधुबनी, पटना की सुचित्रा सिंह को रोहतास, पटना के अमलेश कुमार सिंह को मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, सहरसा के ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को पटना सिटी तबादला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है