मसौढ़ी. आबकारी पुलिस ने रविवार को पुनपुन के अलावलपुर के पास टेपों पर लदी 150 लीटर देसी शराब उस वक्त बरामद कर लिया जब तस्कर पीपरा थाना के बरावां से शराब लेकर उसकी तस्करी करने पटना जा रहा था. पुलिस ने मौके से आरोपित तस्कर सह परसा बाजार निवासी तुलसी प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर पीपरा थाना के बरावां से टेपों से देसी शराब लेकर पटना की ओर आ रहा है. इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलावलपुर के पास टेपों समेत उस पर लदी 150 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से आरोपित तस्कर राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
झाड़ी में छिपायी गयी 187.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
बिहटा. नेउरा थाना पुलिस ने श्रीचंदपुर रेलवे लाइन के पास पुल के समीप झाड़ी में छिपाकर रखी गयी 187.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जब टीम मौके पर पहुंची तो शराब माफिया वहां से फरार हो गये. पुलिस के अनुसार, शराब को पशुओं के चारे (कुट्टी) वाले बोरे में भरकर ट्रेन से उतारा गया था ताकि किसी को शक न हो. इसके बाद शराब को झाड़ी में छिपा दिया गया था. नेउरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है