25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में लगाये जायेंगे 15 लाख पौधे, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

लंबे समय के बाद जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया है. जिले में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर डीएम ने सोमवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि जितने भी लंबित कार्य हैं, उन्हें जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाये.

गया : लंबे समय के बाद जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया है. जिले में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर डीएम ने सोमवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि जितने भी लंबित कार्य हैं, उन्हें जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाये. जल जीवन हरियाली अभियान पर उन्होंने कहा कि अगस्त में जिले में 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए वन विभाग के पास 19 लाख पौधे उपलब्ध हैं. सभी जलाशयों के चारों ओर शत-प्रतिशत पौधारोपण कराना है. डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसर के कम से कम 30 प्रतिशत हिस्से में पौधारोपण कराने के निर्देश दिया.

कार्यालयों में बिजली की बचत करने का निर्देश डीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत रिचार्ज बोरवेल, आहर, तालाब, पइन निर्माण व मरम्मत कार्य, सार्वजनिक व निजी कुओं का जीर्णोद्धार तेजी से किया जाये. उच्च न्यायालय में सुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है, इसलिए जिन विभागों के सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी के मामले लंबित हैं, वे शपथ पत्र दायर करें व अपने-अपने विभागों के मामलों का फॉलोअप करें. कार्यालय में ऊर्जा की बचत करने के लिए बल्ब व ट्यूबलाइट की जगह एलइडी लगायें, कार्यालय में कोई न हो, तो पंखा, बिजली, एसी बंद रखें.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का करें भुगतानजिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के जिला प्रबंधक ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 78.2 प्रतिशत, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में 50.5 प्रतिशत व कुशल युवा कार्यक्रम में 61.4 प्रतिशत की उपलब्धि रही है. डीएम ने कहा कि स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के जितने भी लंबित आवेदन हैं उनका निष्पादन कराएं. 15 जुलाई से शुरू होगी वार्डों में जलापूर्ति शौचालय निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि जिनकी जियो टैगिंग हो गयी है, उनमें तीन हजार लाभुकों को भुगतान की कार्रवाई जारी है. डीएम ने कहा कि वैसे लाभुक, जो गड्ढा खुदवा कर ईंट की जोड़ाई प्रारंभ कर देते हैं, उन्हें आठ हजार रुपये की अग्रिम राशि दे दी जाये.

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1970 में से 1954 वार्डों में बोरिंग का कार्य कर लिया गया है. सीधी जलापूर्ति योजना 15 जुलाई तक पूर्ण कर ली जायेगी. डीएम ने बुधवार को कैंप का आयोजन कर वार्डों से आवेदन प्राप्त कर नल-जल योजना में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश दिया. बंद हो चुकी स्कीम के बैंक खाते शीघ्र बंद करायें बताया गया कि 4572 वार्डों में 4452 वार्डों में नाली-गली का कार्य पूर्ण हो गया है. डीएम ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को खोदे हुये गड्ढों को अविलंब कार्य करा कर भरवाने का निर्देश दिया. बुडको द्वारा बताया गया कि 24 जल स्रोतों में से 23 में कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, व एक में कार्य प्रगति पर है.

डीएम ने सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को बंद हो चुकी स्कीम के बैंक खाते अतिशीघ्र बंद कराने का निर्देश दिया. यदि 20 जून तक खाता बंद नहीं किया जाता है, तो उसके बाद उस खाते से राशि की निकासी कोषागार से नहीं की जा सकेगी. ये रहे बैठक में शामिल बैठक में डीडीसी किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रामनिरंजन चौधरी, जन संपर्क विभाग के उप निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें