Advertisement
दानापुर : बेटे से मिलने पहुंची मां, क्वार्टर को बंद देखकर हुई आशंकित
अनहोनी की आशंका से थाने में की शिकायत दानापुर : शुक्रवार को अपने पुत्र से मिलने पहुंची मां ने रेलवे क्वार्टर को बंद देखकर चकित रह गयी. पुत्र के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना की आशंका को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है. यह मामला दानापुर थाने की लंका कॉलोनी की है. बताया […]
अनहोनी की आशंका से थाने में की शिकायत
दानापुर : शुक्रवार को अपने पुत्र से मिलने पहुंची मां ने रेलवे क्वार्टर को बंद देखकर चकित रह गयी. पुत्र के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना की आशंका को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है. यह मामला दानापुर थाने की लंका कॉलोनी की है. बताया जाता है कि गया के बेलागंज थाने के कोरमा काली स्थान निवासी शशि भूषण प्रसाद की पत्नी कांति देवी ने बताया कि मेरा पुत्र प्रवीण कुमार दानापुर रेलवे में कार्यरत है.
लंका कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 809 बी में रहता है. पिछले रविवार को घर से आया था. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नही होने पर आज खोजती हुई क्वार्टर पहुंची तो क्वाी्टर में ताला बंद पाया. आसपास के लोगों से पता करने पर कोई उचित जानकारी नहीं मिली. कांति देवी ने बताया कि उसके ससुराल वालों से कई वर्षों से विवाद चल रहा है.
इससे आशंका जतायी कि ससुर, राजो पासवान , साला हरेंद्र पासवान नागेंद्र पासवान आदि ने मिलकर प्रवीण को कहीं गायब कर दिया है. प्रवीण का ससुराल गया जिले में है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गया जिले से जुड़ा है और पारिवारिक विवाद है. प्रवीण के गया से गायब होने की बात सामने आयी है. इसको देखते हुए संबंधित थाने में शिकायत करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement