Advertisement
पटना सिटी : पानी की किल्लत होगी दूर, 17 वार्डों में करायी जायेगी 23 नयी बोरिंग
अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : पटना नगर निगम के अजीमाबाद व सिटी अंचल के 20 वार्डों में से 17 वार्डों में नयी बोरिंग का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. अब राशि का इंतजार है. राशि मिलते ही बोरिंग का काम शुरू हो जायेगा. कुछ जगहों पर आवंटित हुई राशि […]
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : पटना नगर निगम के अजीमाबाद व सिटी अंचल के 20 वार्डों में से 17 वार्डों में नयी बोरिंग का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. अब राशि का इंतजार है. राशि मिलते ही बोरिंग का काम शुरू हो जायेगा. कुछ जगहों पर आवंटित हुई राशि से कार्य कराया जा रहा है.
बताया जाता है कि सात वार्डों में दो स्थानों पर बोरिंग करायी जायेगी. गर्मी से पहले बोरिंग का कार्य पूर्ण होने की स्थिति में पानी की समस्या नहीं होगी. हालांकि वर्तमान में बीस वार्डों में चालू 37 बोरिंग में एक दर्जन से भी अधिक पंपों के पुराने व जर्जर होने की स्थिति में पानी ठीक से नहीं निकल पाता है. ऐसे में लोगों को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ता है.
इन वार्डों में रहने वाले लोगों की समस्या होगी दूर
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि निगम सिटी व अजीमाबाद अंचल के जिन वार्डों में नयी बोरिंग होनी है, उनमें वार्ड 53 में बाल सुधार गृह के पास, जबकि गुलजारबाग मैदान में बोरिंग कार्य पूर्ण कराकर चालू करा दिया गया है.
वार्ड 52 में बजरंगपुरी शहीद पथ व कम्युनिटी हॉल के पास बोरिंग होनी है. वार्ड 56 में बड़ी पहाड़ी व छोटी पहाड़ी में, वार्ड 57 के सादिकपुर सराय पुलिस चौकी में, वार्ड 58 के भद्र घाट पोस्ट ऑफिस के पास व रमना स्कूल के समीप में, वार्ड 59 में नौजर घाट चित्रगुप्त कॉलोनी व हमाम नवशक्ति निकेतन पार्क, वार्ड 60 में श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल व को-ऑपरेटिव कॉलोनी, वार्ड 61 में मुरतुलीगंज में, वार्ड 62 में चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास, वार्ड 63 में जमुनी राय के कुआं, वार्ड 64 में कश्मीरी कोठी सदर गली, वार्ड 67 में कैमाशिकोह बिजली ऑफिस के समीप, वार्ड 68 में पंचित बैठका धबलपुरा, वार्ड 69 में मालसलामी, वार्ड 70 में गाड़ीवान टोला व एक और जगह, वार्ड 71 में बुंदेल टोली व 72 में बड़ी संगत में बोरिंग कार्य होना है.
गर्मी से पहले हो जायेगा कार्य पूरा
नयी प्रस्तावित बोरिंग का कार्य गर्मी से पहले करा दिया जायेगा. पुराने बोरिंग पंप में भी कॉलम पाइप लगाने का कार्य कराया जा रहा है ताकि लोगों को जल स्तर घटने की स्थिति में भी पानी के परेशान न होने पड़े. गर्मी में पानी की समस्या नहीं होगी, इसे विभाग सुनिश्चित करने में लगा है.
विनोद कुमार तिवारी, सहायक अभियंता, जल पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement