13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : 73 निष्कासित, आज अंग्रेजी की परीक्षा

विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं समाप्त पटना : मैट्रिक परीक्षा 2020 की मुख्य विषयों की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. दो पालियों में आयोजित राज्य के 38 जिलों में कुल 1,368 परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. अब हिंदी, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होनी बाकी […]

विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं समाप्त

पटना : मैट्रिक परीक्षा 2020 की मुख्य विषयों की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. दो पालियों में आयोजित राज्य के 38 जिलों में कुल 1,368 परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई.

अब हिंदी, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होनी बाकी है.परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 18 जिलों से 73 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. इसमें सबसे अधिक भोजपुर से 17 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. लगातार दूसरे दिन भी भोजपुर से काफी संख्या में परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. इसके साथ ही मधुबनी से नौ, नालंदा से सात, मधेपुरा, सीवान व गया से चार-चार, मुंगेर, खगड़िया, रोहतास, सारण व वैशाली से तीन-तीन, सुपौल से दो-दो, जमुई से छह, बांका, अरवल, बक्सर, पूर्णिया व समस्तीपुर से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं, मधुबनी में दूसरे के जगह परीक्षा देने वाले दो परीक्षार्थी पकड़े गये.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आज प्रथम पाली में 80 अंकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में भी 80 अंकों के लिए सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई. पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई.

वायरल होने की रही चर्चा : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा रही. लोगों के मुताबिक, लखीसराय, बेगूसराय, सासाराम, सुपौल, गोपालगंज आदि जिलों से प्रश्नपत्र वायरल होने की बात उड़ी. हालांकि बोर्ड ने इससे इन्कार किया. मॉडल प्रश्नपत्र को भी परीक्षा के प्रश्न कह कर वायरल किया गया.

समिति के अध्यक्ष का औचक निरीक्षण : समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दयानंद विद्यालय मीठापुर, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर एवं बीडी कॉलेज मीठापुर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों से उनके केंद्र पर परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. परीक्षा में पूछे गये प्रश्नपत्रों की जानकारी भी ली.

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को दोनों पालियों में 100 अंकों के अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा होगी.

मधुबनी में दो परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते धराये

शिक्षा मंत्री ने मैट्रिक परीक्षा का लिया जायजा

पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा का जायजा लिया. मिलर स्कूल में शिक्षा मंत्री ने पाया कि बेहतर ढंग से परीक्षा संचालित हो रही है. मंत्री स्कूल के तकरीबन हर परीक्षा कक्ष में पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने वीक्षकों से हाल-चाल पूछा. उन्होंने परीक्षा दे रहे बच्चों से भी बात की. सभी ने व्यवस्थाओं पर संतोषजनक जवाब दिये. शिक्षा मंत्री ने स्कूल के बाहर की स्थिति को बेहद असाधारण बताया. परीक्षा केंद्र के बाहर बिल्कुल भीड़ नहीं थी. मिलर स्कूल खेल मैदान में इक्का-दुक्का ही लोग दिखे. शिक्षा मंत्री वर्मा ने बताया कि परीक्षा बेहद अच्छे माहौल में हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें