पटना : शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में वेंडिंग शेल्टर व जोन बनाने का काम अब भी अधूरा है. इससे फुटपाथी दुकानों के लिए जगह दे पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़कों पर ही कारोबार हो रहा है. इससे जाम की समस्या आम बात हो गयी है. शहर में 100 वेंडिंग शेल्टरों का निर्माण पूरा कर लगभग पांच हजार वेंडरों को शिफ्ट करने का लक्ष्य है.
वेंडिंग शेल्टर के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ खर्च होना है. एक वेंडिंग शेल्टर में 50 दुकानदारों के कारोबार करने के अलावा पानी, शौचालय आदि की सुविधा रहेगी. अभी तक शेल्टरों का निर्माण 30 फीसदी ही पूरा हो पाया है. अभी 50 शेल्टरों का निर्माण हो रहा था, जिनमें 20 के निर्माण पर आवास बोर्ड, दो पर दयानंद हाइस्कूल प्रशासन व छह पर वेटनरी कॉलेज प्रशासन ने रोक लगा दी है. बाकी 22 शेल्टरों के निर्माण की गति धीमी है.