पटना : मुख्यालय के आदेश पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को दागी छवि वाले दो थानेदार (इंस्पेक्टर) को लाइन क्लोज कर दिया. कार्रवाई वैसे पदाधिकारियों पर हुई है जिनकी छवि मुख्यालय की नजर में बेहद खराब थी.
Advertisement
दो थानेदारों पर एसएसपी ने की कार्रवाई
पटना : मुख्यालय के आदेश पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को दागी छवि वाले दो थानेदार (इंस्पेक्टर) को लाइन क्लोज कर दिया. कार्रवाई वैसे पदाधिकारियों पर हुई है जिनकी छवि मुख्यालय की नजर में बेहद खराब थी. लाइन क्लोज होने वाले थानेदारों में 1994 बैच के इंस्पेक्टर अरुण कुमार जो वर्तमान में गांधी […]
लाइन क्लोज होने वाले थानेदारों में 1994 बैच के इंस्पेक्टर अरुण कुमार जो वर्तमान में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के थानेदार हैं और पालीगंज थाने के थानेदार सुनील कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों थानेदारों पर विभागीय जांच चल रही थी, जांच रिपोर्ट नहीं आते देख मुख्यालय की ओर से जारी पत्र के बाद इन्हें थानेदार के पद से हटा दिया गया है.
कई दिनों से कार्रवाई की थी महकमे में चर्चा
कई दिनों से पटना जिले के पुलिस महकमे में थानेदारों पर कार्रवाई की चर्चा जोरशोर से हो रही थी. लाइन क्लोज होने वाले अरुण कुमार व सुनील कुमार को भी पता नहीं था कि उन पर विभागीय गाज गिरने वाली है.
महकमे में यह भी चर्चा थी कि कई पदाधिकारियों ने अपने दागदार दामन को सफेद कर लिया है. जिस कारण उन पर कार्रवाई नहीं होगी. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि लाइन क्लॉज के बाद दोनों थानों में प्रभारी इंस्पेक्टर को चार्ज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement