Advertisement
बिहार में लगेंगे 4600 चापाकल
पटना : पीएचइडी मार्च से राज्य भर में 4600 चापाकल लगायेगा. विभाग ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है. यह सभी चापाकल वैसे जिलों में लगाये जायेंगे. जहां से पिछले वर्ष गर्मी में पानी की दिक्कत सबसे अधिक हुई थी. विभाग वैसे जिलों में जाकर रिपोर्ट बना रही है. जहां चापाकल को लगाने […]
पटना : पीएचइडी मार्च से राज्य भर में 4600 चापाकल लगायेगा. विभाग ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है. यह सभी चापाकल वैसे जिलों में लगाये जायेंगे. जहां से पिछले वर्ष गर्मी में पानी की दिक्कत सबसे अधिक हुई थी. विभाग वैसे जिलों में जाकर रिपोर्ट बना रही है. जहां चापाकल को लगाने से अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके. साथ ही, जहां चापाकल खराब है या बंद पड़ा है. विभाग के पास फिलहाल 36 हजार चापाकल है.
इनमें से कितने खराब है और उसे दुरुस्त किया जा सकता है. इसी डिटेल पर चापाकल लगाया जायेगा. नया चापाकल लगाते और रिपेयरिंग करते वक्त संबंधित गांव के चार लोगों को भी गवाह के तौर पर साथ रखना होगा. काम पूरा होने के बाद उन लोगों से अंगूठा या हस्ताक्षर लेना होगा. इसके बाद ही ठेकेदारों को पैसे का भुगतान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement