पटना : काउंटर व इ-टिकट दलालों के खिलाफ दानापुर रेल मंडल आरपीएफ की ओर से सख्त अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ की टीम ने बहादुरपुर थाने के सहयोग से बाजार समिति के समीप बकरी बाजार स्थित स्टूडेंट कैफे में छापेमारी की. इस छापेमारी में 57 इ-टिकट के साथ कैफे संचालक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दलाल पर रेलवे एक्ट की धारा-143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार दलाल का नाम कुंदन कुमार है, जो बहादुरपुर का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान कैफे के कंप्यूटर की जांच की गयी, तो दलाल आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर दर्जनों की संख्या में पर्सनल आइडी पर सामान्य व तत्काल टिकट बुक कर अधिक कीमत पर बेचता था. राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि 58 हजार का अग्रिम 57 इ-टिकट जब्त किया गया. गिरफ्तार दलाल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे जेल भेज दिया गया है.