Advertisement
पटना : जालसाजी कर खाते से निकाले 45 हजार
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित मखनियां कुआं के रहने वाले व्यापारी मनोज कुमार के मोबाइल पर कॉल करके एक जालसाज ने पहले ओटीपी नंबर पूछा, फिर अकाउंट से 45 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल पर जब रुपये निकलने का मैसेज आया तो व्यापारी के होश उड़ गये और उन्होंने अपने बेटे रोहित को फोन […]
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित मखनियां कुआं के रहने वाले व्यापारी मनोज कुमार के मोबाइल पर कॉल करके एक जालसाज ने पहले ओटीपी नंबर पूछा, फिर अकाउंट से 45 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल पर जब रुपये निकलने का मैसेज आया तो व्यापारी के होश उड़ गये और उन्होंने अपने बेटे रोहित को फोन कर सूचना दी. रोहित के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
रोहित ने बताया कि उनके पिता चाय पत्ती आदि का कारोबार करते हैं. चाय पत्ती खरीदारी को लेकर वह दार्जिलिंग गये हुए थे. शनिवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आयी. फोन करने वाले ने खुद को संबंधित बैंक का कर्मचारी बताते कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही. ऐसे में मनोज ने पिन नंबर बता दी और 10 मिनट बाद रुपये निकाल लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement