Advertisement
विधानसभा चुनाव की रणनीति को धार देने में जुटी लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा, जहां जदयू-भाजपा नहीं वह सीट हमारी
पटना : विधानसभा चुनाव की रणनीति को धार देने में जुटी लोक जनशक्ति पार्टी अब ‘बिहार फर्स्ट -बिहारी फर्स्ट’ के विजन पर काम कर रही है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बिहार विजन ड्रॉफ्टिंग कमेटी का जल्द ही गठन होगा. चिराग ने शनिवार को प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठक के […]
पटना : विधानसभा चुनाव की रणनीति को धार देने में जुटी लोक जनशक्ति पार्टी अब ‘बिहार फर्स्ट -बिहारी फर्स्ट’ के विजन पर काम कर रही है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बिहार विजन ड्रॉफ्टिंग कमेटी का जल्द ही गठन होगा. चिराग ने शनिवार को प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की.
यह भी दोहराया दिया कि जिन सीटों पर जदयू और भाजपा नहीं हैं, विधानसभा की उन 119 सीटों पर लोजपा का हक है. चिराग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीट बंटवारे पर 2019 वाला फाॅर्मूला लागू होगा कि नहीं, अभी कह नहीं सकते. गठबंधन में उसे जितनी सीटें मिलेंगी उन पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पार्टी 119 सीटों पर तैयारी कर रही है.
इन सीटों पर भाजपा- जदयू के विधायक नहीं हैं. 14 अप्रैल को गांधी मैदान में ‘बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट ’ रैली होगी. इसमें पार्टी घोषणा पत्र जारी करेगी. रैली को लेकर 21 फरवरी से बिहार में यात्रा की शुरुआत होगी. चिराग पासवान ने कहा कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में 25 हजार सदस्य बनाने वाले, बूथ पर संगठन खड़ा करने वाले नेताओं को ही उम्मीदवार बनाया जायेगा. संभावित नामों की सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास जल्दी ही भेज दी जायेगी. संभावना है कि रैली से पहले पार्टी कुछ नामों को फाइनल भी कर ले.
बैठक में मंथन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज ने पदाधिकारियों के साथ रैली और चुनावी तैयारी को लेकर मंथन किया. सभी को जिम्मेदारी व निर्देश दिये. इसमें वैशानी की सांसद वीणा देवी, नवादा के सांसद चंदन सिंह, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी, विधायक राजकुमार साह, विधान पार्षद नूतन सिंह, प्रधान महासचिव डॉ शहनवाज अहमद कैफी, पूर्व विधायक सुनील पांडे, हुलास पांडे, अशरफ अंसारी, ललन चंद्रवंशी, कृष्णा सिंह कल्लू, सौलत राही आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement