पटना : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में बैंकों द्वारा सालाना कर्ज योजना के तहत ऋण वितरण में कमी पर चिंता जतायी. उन्होंने बैंकों से अपनी सालाना कर्ज योजना (एसीपी) के तहत कर्ज वितरण लक्ष्य को मौजूदा 54.58 प्रतिशत से बढ़ा कर 90 से 95 प्रतिशत करने को कहा है. एसीपी लक्ष्य के तहत बैंकों को राज्य में 2019-20 में 1.45 लाख करोड़ रुपये देने है.
मोदी ने शुक्रवार को कहा, ”एसीपी में लगातार गिरावट चिंता का कारण है. बैंकों ने एसीपी के तहत चालू वित्त वर्ष में 1.45 लाख करोड़ रुपये देने की योजना बनायी है. उन्हें लक्ष्य के तहत कर्ज वितरण मौजूद 54.58 प्रतिशत से बढ़ा कर 90 से 95 प्रतिशत करने को कहा है. उन्होंने 71वीं राज्य स्तरीय बैंक अधिकारियों की समिति (एसएलबीसी) की तिमाही बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. राज्य के वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मोदी ने कहा कि बैंकों ने दिसंबर 2017 तक एसीपी का 66.56 प्रतिशत तक कर्ज दिया था, जो दिसंबर में घटकर 57.40 प्रतिशत पर आ गया.