Advertisement
पटना सिटी में सड़क किनारे बंद बक्से में मिली युवक की लाश
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मुहल्ला में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह तीन फुट के बक्से में पांच फुट के युवक का शव मिला. जिसकी हत्या चाकू से गोद-गोद की गयी है. इसके बाद शव को लोहे के बक्से में डाल सड़क किनारे फेंक दिया. आलमगंज पुलिस ने शव का पंचनामा […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मुहल्ला में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह तीन फुट के बक्से में पांच फुट के युवक का शव मिला. जिसकी हत्या चाकू से गोद-गोद की गयी है. इसके बाद शव को लोहे के बक्से में डाल सड़क किनारे फेंक दिया. आलमगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
मुहल्ले में मच गयी अफरा-तफरी
बक्सा में शव होने की बात धीरे-धीरे तुलसी मंडी में फैल गयी. सुबह-सुबह शव मिलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच घटना स्थल पर एएसपी मनीष कुमार व आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस टीम को तुलसी मंडी व आसपास में लगे सीटीसीवी कैमरा के फुटेज को भी कहा गया है. जिस पर कार्य चल रहा है.
गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे पुलिस को सड़क किनारे लोहे का टूटा हुआ लावारिस बक्सा रखे होने की जानकारी मिली. पुलिस वहां पहुंची और जब बक्सा खोला को दंग रह गयी. बक्से में लगभग 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा था. स्थानीय लोगों व पुलिस की मानें तो मृतक की शर्ट सीने के ऊपर चढ़ी हुई थी. फुट पैंट आधा खुला हुआ था.
गर्दन, सीना, सिर व अन्य जगहों पर तेज हथियार से जख्म के निशान थे. पुलिस ने आशंका जतायी है कि चाकू से गोद-गोद कर हत्या की गयी है. बक्से को देखने से प्रतीत होता है, कि शव को ठिकाने लगाने के लिए बक्से को आनन-फानन में खाली कर शव को उसमें किसी प्रकार से रखा गया है. बक्सा में खून के दाग एक चूड़ी भी मिली है. मृतक के शरीर पर पायजामा, ऊपर से काला फुलपैंट, कत्थई बेल्ट, ब्लू रंग का अंडर ग्रामेंट्स, उजले रंग की गंजी व काला फुल टी शर्ट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement