17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार का शोर थमा, जदयू ने लगाया जोर

पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. शनिवार को सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में एक साथ वोट डाले जायेंगे. चुनाव प्रचार के आखरी दिन गुरुवार को भाजपा, जदयू, कांग्रेस और राजद समेत सभी पार्टियों ने अंतिम जोर लगाया. दिलचस्प लड़ाई जदयू और राजद उम्मीदवारों वाली सीट पर हो रही है. जदयू […]

पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. शनिवार को सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में एक साथ वोट डाले जायेंगे. चुनाव प्रचार के आखरी दिन गुरुवार को भाजपा, जदयू, कांग्रेस और राजद समेत सभी पार्टियों ने अंतिम जोर लगाया. दिलचस्प लड़ाई जदयू और राजद उम्मीदवारों वाली सीट पर हो रही है.
जदयू ने जहां भाजपा और लोजपा के समर्थन से बुराड़ी और संगम विहार पर फोकस किया है. वहीं, राजद ने कांग्रेस के साथ बुराड़ी, किरारी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत लगायी है. लोजपा ने एनडीए के सहयोग से सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
दिल्ली में पिछले 10 दिनों से कैंप कर रहे जदयू नेताओं ने कहा कि यहां की जनता एनडीए की सरकार बनायेगी. पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगम विहार और बुराड़ी दोनों सीटों पर तो एनडीए के उम्मीदवार जीत ही रहे हैं. दिल्ली में एनडीए की सरकार जनता बना रही है.
जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि दिल्ली में जनता खराब व्यवस्था से बदहाल है. संगम विहार से डॉ शिवचरण लाल गुप्ता और बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार जदयू के उम्मीदवार हैं. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय सहित अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें