पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहाहैकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं ने उस सरकार से मुक्ति पाने का मन बना लिया है, जो वहां की लाइफलाइन साबित हुए बिहार-यूपी के लोगों को बोझ बताती है और बेहतर इलाज के लिए राजधानी आने से रोकना चाहती है, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रति नरमी बरतती है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार की अड़ंगेबाजी के चलते जेएनयू के छात्र नेता के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर मामले में भी आरोपपत्र दाखिल नहीं हो सका. यह चुनाव दिल्ली में बिहारियों को अपमानित करने वालों को रोकने वाला सिद्ध होगा.
सुशीलमोदी ने आगे कहा कि राजद नेतृत्व को बताना चाहिए कि चारा और अलकतरा घोटाले किस सिद्धांत के तहत हुए? पार्टी ने लोहिया के गैरकांग्रेसवाद के विचार को कूड़ेदान मे क्यों डाल दिया? लालू परिवार के जो आधा दर्जन लोग आर्थिक अपराध के मामलों में अभि़युक्त हैं, वे किस नैतिकता का पालन करते रहे? डिक्शनरी से खोज कर अपने लिए अच्छे और दूसरों के लिए गालियां लिखने वालों की कोई विश्वसनीयता नहीं होती. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अमित शाह और नीतीश कुमार की रैली इतनी शानदार रही कि उनके मंच साझा करने के जोरदार झटके विरोधियों ने पटना तक महसूस किये.