10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार नहीं दे रही बिहार की बसों को आने की अनुमति : नीतीश कुमार

दिल्ली चुनाव : संगम विहार व बुराड़ी में जदयू प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं दिल्ली/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नयी दिल्ली के संगम बिहार व बुराड़ी विधानसभा क्षेत्रों में जदयू प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. दोनों सभाओंे में उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को विकास में असफल […]

दिल्ली चुनाव : संगम विहार व बुराड़ी में जदयू प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं
दिल्ली/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नयी दिल्ली के संगम बिहार व बुराड़ी विधानसभा क्षेत्रों में जदयू प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. दोनों सभाओंे में उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को विकास में असफल रहने पर जमकर कोसा. कहा कि मौजूदा सरकार ने बिहार से आने वाली बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति कई बार मांगने के बाद भी नहीं दी. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे में ये बसें गाजियाबाद तक ही आती हैं.
यहां की सड़कें खस्ताहाल हैं. लोगों को दूषित पेयजल मिल रहा है. प्रदूषण का बुरा हाल है. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व में एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए दिल्ली की जनता से अपील की. संगम विहार में उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बुराड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार, पूर्वांचल सहित पूरे देश के लोग दिल्ली में हैं. यहां 15 साल तक कांग्रेस और पांच साल तक आम आदमी पार्टी का शासन रहा. फिर भी राजधानी पिछड़ी रही. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से 40 लाख से अधिक लोगों के घर अनधिकृत थे. हमारी सलाह पर केंद्र सरकार ने 1796 कॉलोनियों को अधिकृत करने का निर्णय लिया. 40 लाख लोगों को मकान का हक दिलवाया. इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार बधाई की पात्र है.
दिल्ली सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली में अगलगी में कई लोगों की मौत हो गयी थी. इसका कारण यहां के जर्जर तार हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन तारों को नहीं बदला. केजरीवाल के एक विवादित बयान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम ने कहा था कि बिहार से लोग यहां इलाज कराते हैं.
हमें हैरानी हुई कि बिहार के लोग वहां क्यों आयेंगे, जब हम 2007 से ही स्कीम चला रहे हैं. अगर परिवार की आमदनी कम है तो मदद करते हैं और अब तो आयुष्मान भारत स्कीम भी आ गया है. इस मौके पर जदयू के दिल्ली प्रभारी संजय कुमार झा, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा मीडिया प्रभारी संजय मयूर, सांसद रामनाथ ठाकुर समेत दोनों दलों के नेता मौजूद थे.
हमारी सलाह पर केंद्र की एनडीए सरकार ने 1796 कॉलोनियों को अधिकृत किया
दिल्ली में एक भी स्कूल व कॉलेज नहीं खुला : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुुराड़ी में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार के दावों को झूठा क़रार दिया. कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री स्कूलों को बेहतर करने की बात करते हैं, लेकिन पता करने पर वास्तविक हालत की जानकारी मिलती है. केजरीवाल ने 500 स्कूल व 20 काॅलेज खोलने का वादा किया था, पर एक भी नहीं खुला. आज दिल्ली के लोग गंदे पानी और हवा से परेशान हैं. देखें पेज 02 व 11 भी
नीतीश ने बदल दी बिहार में राजनीति की परिभाषा : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगम विहार में सभा में कहा कि नीतीश ने बिहार में राजनीति की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने सारा फोकस विकास पर ला दिया है. नड्डा ने कहा, मेरा और नीतीश का संबंध उस समय का है, जब वह मुझे जानते तक नहीं थे. वह बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र नेता थे व जेपी आंदोलन में उनकी मुख्य भूमिका थी. उस समय मैं 10वीं का छात्र हुआ करता था. बाद में उनसे ही प्रेरित होकर जेपी आंदोलन में शामिल हुआ.
बिहार में राजद के साथ कांग्रेस का शासन था जंगलराज
नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के साथ कांग्रेस का राज बिहार में जंगलराज के रूप में जाना जाता था. सामूहिक नरसंहार हो रहा था. सरकार में आने के बाद हमने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें