पटना : राज्य के 23 आइएएस अधिकारी 26 दिनों की ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी 17 फरवरी से 13 मार्च तक अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण के चरण- तीन में शामिल होने के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जायेंगे. इनमें 15 जिलों के डीएम भी शामिल हैं.इनमें बिप्रसे से आइएएस में प्रोन्नति पाने वाले भी अधिकारी शामिल हैं.
Advertisement
15 जिलाधिकारियों समेत 23 आइएएस जायेंगे ट्रेनिंग पर
पटना : राज्य के 23 आइएएस अधिकारी 26 दिनों की ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी 17 फरवरी से 13 मार्च तक अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण के चरण- तीन में शामिल होने के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जायेंगे. इनमें 15 जिलों के डीएम भी शामिल हैं.इनमें बिप्रसे […]
इनमें अररिया डीएम बैद्यनाथ यादव, मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष, सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा, दरभंगा डीएम त्यागराजन एसएम, मधुबनी डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, सासाराम डीएम पंकज दीक्षित, बेतिया डीएम देओर निलेश रामचंद्र, जहानाबाद डीएम नवीन कुमार, नवादा डीएम कौशल कुमार, बांका डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा डीएम इनायत खान, बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार शर्मा व मुंगेर डीएम राजेश मीणा के अलावा बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग अपर सचिव संजय दुबे, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव उदयन मिश्रा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी निदेशक संजीव कुमार आदि शामिल हैं.
वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक अमित कुमार और मुंगेर नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement