पटना सिटी : पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुए हमले की आलोचना करते हुए विरोध जुलूस निकाला और वहां के पीएम इमरान खान का पुतला तख्त साहिब के गेट पर फूंका. सिख सेवादार कल्याण समिति व भाजपा पटना महानगर भाजपा की ओर से निकाला गया जुलूस शहीद भगत सिंह चौक से अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए तख्त साहिब के गेट पर पहुंचा. जहां पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंका गया.
Advertisement
ननकाना साहिब में हमले की आलोचना, निकाला जुलूस फूंका पुतला
पटना सिटी : पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुए हमले की आलोचना करते हुए विरोध जुलूस निकाला और वहां के पीएम इमरान खान का पुतला तख्त साहिब के गेट पर फूंका. सिख सेवादार कल्याण समिति व भाजपा पटना महानगर भाजपा की ओर से निकाला गया जुलूस शहीद भगत सिंह चौक से अशोक राजपथ के […]
आंदोलन में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव व सेवादार कल्याण समिति के संरक्षक सरदार त्रिलोक सिंह निषाद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करे. दोषियों को कड़ी सजा दी जाये. ननकाना साहिब पर हमला और सिख महिला के जबरन धर्मांतरण वहां के अत्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की गाथा है. केंद्र सरकार इस मामले में पहल करे. वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता कानून ऐसे लोगों के लिए लाया है.
आयोजन में मंडल अध्यक्ष सनी यादव, नित्यानंद चंद्रबंशी, सरदार अवदेश सिंह, सरदार रणजीत सिंह, सरदार कन्हैया सिंह, सरदार जसवंत सिंह खालसा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, मनोज यादव, धनंजय शर्मा, प्रदीप काश, मनोज सोनवां, पुरुषोत्तम यादव समेत अन्य शामिल हुए.
पत्थरबाजों को चिह्नित कर पाकिस्तान सरकार दे सजा
पाकिस्तान सरकार पवित्र व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सशक्त कदम उठाये. इतना ही नहीं वहां रहने वालों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. एक तरफ पाकिस्तान व भारत सरकार से मिल कर करतारपुर साहिब कॉरीडोर का निर्माण कराया. अब वहां के सिख समुदाय के लोगों पर हमला कर रही है. जो निश्चित तौर पर दुखद है.
महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, प्रबंधक कमेटी के महासचिव
गुरु महाराज के जन्मस्थान पर पत्थरबाजी व कीर्तन का नहीं होना दुखद है. पाकिस्तान की सरकार को चाहिए कि वहां रहने वाले सिख व दूसरे अल्पसंख्यक कौम की सुरक्षा सुनिश्चित करे. भारत सरकार भी ऐसे मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहे.
महेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रबंधक कमेटी के सचिव
चिह्नित हों हमलेबाज करें कार्रवाई
करतारपुर साहिब कॉरीडोर का निर्माण कर भाईचारे का संदेश देने वाली पाकिस्तान की सरकार पवित्र स्थल पर हमला करने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित कर हमलेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करे. क्योंकि ऐसे तत्वों पर कानून का डर नहीं दिख रहा है. वहां के सिख व हिंदू धर्मानुरागियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
पपींदर सिंह, सेवादार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement