पटना : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान की ओर से बीआइए व बिहार महिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बीआइए सभागार में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिजाइन क्लिनीक स्कीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीआइए के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि विश्व में सूक्ष्म, लघु व मध्यम (एमएसएमइ) प्रक्षेत्र के उद्यम की महत्ता व उपयोगिता को देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के इंजन के रूप में देखा जाता है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक परिपेक्ष में देखा जाये, तो एमएसएमइ प्रक्षेत्र के उद्यम की हिस्सेदारी कुल उद्यम में 90 प्रतिशत का है. इस प्रक्षेत्र को रोजगार उपलब्ध कराने वाला अन्य सभी माध्यमों में सबसे अहम व सशक्त माध्यम का दर्जा हासिल है. मौके पर आइआइटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर सोमनाथ सारंगी, नवीन कुमार, बिहार महिला उद्योग संघ के अध्यक्ष उषा झा आदि मौजूद थीं.