31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जनवरी के बाद केंद्र सरकार में शामिल हो सकता है जदयू, ललन सिंह और आरसीपी सिंह बन सकते हैं मंत्री

पटना : 15 जनवरी के बाद किसी भी दिन केंद्रीय मंत्रिपरिषद के होने वाले विस्तार में जदयू को भी शामिल किये जाने की अटकलें लगायी जा रही हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के एनडीए से अलग होने के बाद सबसे बड़े सहयोगी दल के तौर पर जदयू को भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा […]

पटना : 15 जनवरी के बाद किसी भी दिन केंद्रीय मंत्रिपरिषद के होने वाले विस्तार में जदयू को भी शामिल किये जाने की अटकलें लगायी जा रही हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के एनडीए से अलग होने के बाद सबसे बड़े सहयोगी दल के तौर पर जदयू को भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जदयू से तीन नेताओं को नरेंद्र मोदी सरकार में जगह मिल सकती है. लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नाम प्रमुख तौर पर लिये जा रहे हैं.
इनके अलावा जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के नाम की भी चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक जदयू के जिन तीन सदस्यों को सरकार में शामिल होने का अवसर मिलेगा, उनका दर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का होगा. सू्त्रों का कहना है कि केंद्र के इस तरह के किसी प्रस्ताव पर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच विमर्श के बाद ही फैसला हो सकेगा. गौरतलब है कि 15 जनवरी को खरमास खत्म हो जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार होने की चर्चा है.
शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले जदयू ने एक ही मंत्रिपद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था
पिछले साल लोकसभा चुनाव में जदयू ने 16 सीटें जीती थीं, लेकिन मई महीने में नयी सरकार बनने के समय भाजपा ने अन्य सहयोगी दलों की तरह जदयू को भी एक ही मंत्री पद का प्रस्ताव दिया था. इस पर जदयू ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए केंद्र सरकार में शामिल होने से मना कर दिया था. उस समय शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सांकेतिक भागीदारी का कोई मतलब नहीं है
मुझे इसकी जानकारी नहीं: केसी त्यागी
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. सरकार में शामिल होने की कोई भी बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच ही होगी. फिलहाल मेरी नजर में ऐसी कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें