पटना सिटी : बाइपास थाना के सोनालिका नगर में बीते 25 दिसंबर की रात अपराधियों ने सेवानिवृत्त कर्मी राम प्रसाद सिंह के घर में परिजनों को बंधक बना कर दो लाख रुपये नकद व 16 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की डकैती डाल फरार होने के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है.
टीम संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का मनाना है कि घटना को अंजाम देने के पहले स्थानीय बदमाशों के साथ अपराधियों ने रेकी की थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. पुलिस लूटे गये मोबाइल के डाटा को भी खंगाल रही है. ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी बाइपास थाना की पुलिस बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस एक बात दोहरा रही है, कि छापेमारी व छानबीन की जा रही है.
नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम गठित कर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. पुलिस शीघ्र मामले का उद्भेदन करेगी. क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व सघन गश्ती का निर्देश थाना को दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह कॉलोनी में बीते दो दिनों से रह रहे हैं. कॉलोनी में लगभग 70 लोगों का मकान है, लेकिन पुलिस की गश्ती कमजोर है. जिसका लाभ अपराधियों ने उठाया.
विरोध करने के दरम्यान जख्मी हुए पीड़ित के पुत्र राहुल का उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवार ही नहीं कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय निवासी अपराधिक घटना रोकने व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग पुलिस पदाधिकारियों से की. बताते चले कि बीते बुधवार की रात आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने हथियार के बल पर परिजनों को बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम दिया.