15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीएनजी की मांग रोज 4000 किलो, सप्लाइ 1200 किलो

पटना : मांग के अनुसार सीएनजी की सप्लाइ नहीं होने से सीएनजी स्टेशन के डीलर व ऑटोचालक काफी परेशान है. एक स्टेशन पर हर दिन कम-से-कम 4000 किलो की मांग है. लेकिन, सप्लाइ मात्र 1200 किलो की है. मिली जानकारी के अनुसार जीरो माइल स्थित सोनाली सर्विस व चेक पोस्ट स्थित सिटी फ्यूल हाल में […]

पटना : मांग के अनुसार सीएनजी की सप्लाइ नहीं होने से सीएनजी स्टेशन के डीलर व ऑटोचालक काफी परेशान है. एक स्टेशन पर हर दिन कम-से-कम 4000 किलो की मांग है.
लेकिन, सप्लाइ मात्र 1200 किलो की है. मिली जानकारी के अनुसार जीरो माइल स्थित सोनाली सर्विस व चेक पोस्ट स्थित सिटी फ्यूल हाल में खुले गेल कंपनी की सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाइ कम होने से हर दिन छह से सात घंटे तक सीएनजी स्टेशन बंद रखना पड़ता है. इसके कारण हर दिन इन दोनों स्टेशन पर 100 से अधिक सीएनजी ऑटो की लंबी लाइन लग रही है.
इसकी वजह से स्टेशन के प्रबंधक व ऑटोचालकों के बीच वाद-विवाद हो रहा है. ज्ञात हो कि इन दोनों स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाइ ऑफलाइन के जरिये (सिलिंडर से) होता है. ट्रक से सप्लाइ होने के कारण एक दिन में तीन बार (एक ट्रक में 400 किलो) यानी मुश्किल से 1200-1200 किलो गैस की सप्लाइ हो रही है.
ऑटोचालकों पर बढ़ा रहा है आर्थिक बोझ
सिटी फ्यूल के प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि स्थिति बहुत खराब है. गैस के लिए आये दिन हंगामा हो रहा है. चार ट्रकों की जगह केवल दो ट्रक की सप्लाइ हो रही है. उन्होंने बताया कि अधिकांश ऑटोचालक बैंक से लोन लेकर ऑटो खरीदा है. उसे हर माह मोटा ब्याज चुकाना पड़ रहा है.
ऐसे में अगर गैस नहीं मिले, तो समझिये ऑटोचालक पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है. गेल इंडिया कंपनी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार गोयल ने बताया कि जाम की वजह से पिछले कुछ दिनों से ट्रक के आने-जाने में काफी समय लग रहा है. इसके कारण गैस की सप्लाइ कम हो रही है. लेकिन, गैस की सप्लाइ मांग के अनुरूप हो इसके लिए प्रयासरत हैं.
40 लाख खर्च कर मूर्ख बन रहे हैं
जानकारी के अनुसार गेल कंपनी सीएनजी की सप्लाइ नौबतपुर मदर स्टेशन से करती है. इसके लिए कंपनी के पास मात्र चार ट्रक ही है, जो बारी-बारी से सीएनजी की सप्लाइ दोनों स्टेशन को करती है.
सोनाली सर्विस के मालिक विधान चंद्र राय ने बताया कि इस स्टेशन पर 4000 किलो गैस की मांग है. लेकिन, कंपनी मात्र एक दिन में 1200 किलो ही गैस की सप्लाइ कर पा रही है. इसके कारण हर दिन 200 तक ऑटो व कार लाइन में खड़ी रहती हैं. इस संबंध में गेल के अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन, अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. 40 लाख खर्च कर हम मूर्ख बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें