पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार फिर से एनआरसी को लागू करने पर तुली है. सदाकत आश्रम में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि नवंबर, 2003 में भाजपा ने एनआरसी लागू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू किया था.
सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट को अव्यावहारिक मानते हुए अक्तूबर, 2006 में ठंडे बस्ते में डाल दिया. यह कानून गरीब विरोधी है. भाजपा अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के माध्यम से एनआरसी को लागू करने जा रही है. 2020 में केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये जानेवाले एनपीआर में हर परिवार के सदस्यों के बारे में गोपनीय सूचनाएं लेने का दस्तावेज तैयार किया जा रहा है.
एनपीआर के फाॅर्म में स्थायी पता, क्या वह व्यक्ति जन्म के समय से रह रहा है या नहीं, जनसंख्या पंजीकरण में माता-पिता के अलावा जन्म तिथि की भी सूचना, जनसंख्या रजिस्टर में नाम दर्ज करानेवाले व्यक्ति का जन्म क्या भारत में हुआ है, जैसी सूचनाएं मांगी जायेंगी.
कांग्रेस का आज संविधान बचाओ,देश बचाओ मार्च
भाजपा नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के माध्यम से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप को लागू करना चाहती है. कांग्रेस केंद्र सरकार के इस दस्तावेजीकरण का विरोध करेगी. इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को देशव्यापी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने पटना में होनेवाले संविधान बचाओ देश बचाओ मार्च की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह मनाने के बाद सदाकत आश्रम से आंबेडकर मूर्ति तक मार्च करेगी. इस अवसर पर विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, एचके वर्मा, लाल बाबू लाल, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश राठौड़, रामजनम शर्मा आदि मौजूद थे.
