पटना सिटी : जन वितरण प्रणाली की राशन दुकानों पर राशन वितरण की नयी व्यवस्था के कारण राशन मिलने में हो रही परेशानी से नाराज वार्ड 60 के लाभार्थियों ने बुधवार को हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
राशन दुकानों पर लाभार्थियों का प्रदर्शन और हंगामा
पटना सिटी : जन वितरण प्रणाली की राशन दुकानों पर राशन वितरण की नयी व्यवस्था के कारण राशन मिलने में हो रही परेशानी से नाराज वार्ड 60 के लाभार्थियों ने बुधवार को हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लाभार्थियों का कहना है कि पॉश मशीन के माध्यम से दुकानदारों की ओर से […]
प्रदर्शन कर रहे लाभार्थियों का कहना है कि पॉश मशीन के माध्यम से दुकानदारों की ओर से राशन की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन सरवर डाउन रहने व मशीन की गड़बड़ी के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार महज तीन से चार उपभोक्ताओं को ही दिनभर में राशन की आपूर्ति कर पा रहा है.
हालांकि, प्रदर्शन व हंगामा की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी से मैन्यूल राशन वितरण कराने की मांग की. पूर्व पार्षद ने बताया कि नयी व्यवस्था के कारण दिनभर इंतजार करने के बाद भी लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में सरकार को हर वार्ड में मशीन के एक्पर्ट की तैनाती करायी जाये. ताकि लोगों को सहज तरीक से राशन नयी व्यवस्था में मिल सके. क्योंकि 31 दिसंबर के बाद राशन लैप्स कर जायेगा और लाभार्थियों को नहीं मिल पायेगा. इसी को लेकर कुछ लोगों ने मासूक अली रोड में स्थित राशन दुकान में प्रदर्शन किया था. पूर्व पार्षद ने बताया कि वार्ड में छह राशन दुकान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement