9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए और एनआरसी पर आमने-सामने : कोई आया विरोध में तो कोई आया समर्थन में

लोकतांत्रिक जन पहल ने बनायी मानव शृंखला पटना : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोकतांत्रिक जन पहल की ओर से गांधी मैदान के समीप मानव शृंखला बनायी गयी. इससे पहले गांधी मूर्ति के समीप प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लगातार सामूहिक रूप से जन एकता व […]

लोकतांत्रिक जन पहल ने बनायी मानव शृंखला

पटना : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोकतांत्रिक जन पहल की ओर से गांधी मैदान के समीप मानव शृंखला बनायी गयी. इससे पहले गांधी मूर्ति के समीप प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लगातार सामूहिक रूप से जन एकता व सद्भाव के गीतों का सिलसिला जारी रहा. शामिल लोगों ने मोदी-शाह का है अरमान, टुकड़ा-टुकड़ा हिंदुस्तान. गली-गली में नारा है हिंदुस्तान हमारा है..
आदि नारे लगते रहे. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार झूठा व भ्रामक बयान दे रही है कि नागरिकता संशोधन कानून गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है न कि भारत के निवासियों की नागरिकता छीनने के लिए है. नतीजा होगा कि बड़े पैमाने पर गरीब, मेहनतकश, गैर-मुस्लिम व मुस्लिम नागरिकता से वंचित किये जायेंगे.
सिटीजंस फोरम ने निकाला प्रतिवाद मार्च
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिटीजंस फोरम ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. इसमें पटना के नागरिकों, बुद्धिजीवियों, रंगकर्मियों, साहित्यकारों, कलाकारों ने भाग लिया. सीएए वापस लो, नागरिकता के साथ धर्म को जोड़ना बंद करो, एनआरसी नहीं चलेगा जैसे नारों के साथ प्रतिवाद मार्च स्टेशन से होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
मार्च के कारण इस इलाके में जाम की समस्या रही. सभा में एएन सिन्ह समाज अध्ययन संस्थान के डॉ डीएम दिवाकर ने कहा कि आज बेरोजगारी का आंकड़ा 45 साल में सबसे अधिक है.
मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सीएए जैसा कानून लाया गया है. पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. शाहिद कमाल ने कहा कि गरीबों से उनकी पहचान का कागज मांगा जायेगा, वह कहां से उपलब्ध करायेगा.
अरुण मिश्रा ने कहा कि पीएम ने दिल्ली की सभा में कहा कि एनआरसी नहीं लागू होगा, जबकि गृहमंत्री संसद में खुलेआम उसे लागू करने की बात करते हैं. बलदेव झा ने कानून को धर्मनिरपेक्ष संविधान के लिए घातक बताया. शिक्षाविद अनिल कुमार राय ने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष आधारों का कुठाराघात है.
भारत बचाओ मोर्चा ने सीएए के समर्थन में निकाला मार्च
भाजपा सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में लाखों लोग सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी क्रम में पटना में भी इसके समर्थन में मार्च निकाला गया है. हम अपनी सड़कों पर गुंडे, मवालियों, दंगाईयों और उपद्रवियों को आतंक मचाने नहीं देंगे. यह पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी और नागरिकता कानून के साथ खड़ा है.
सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में पटना के जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक निकाले गये मार्च में शामिल हुए. यह मार्च भारत बचाओ मोर्चा की तरफ से निकाला गया था, जिसमें हजारों की संख्या में युवा, आम लोग समेत शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए थे. सभी हाथ में झंडा लेकर सीएए के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे और इसका विरोध करने वालों के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें