पटना सिटी : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य ने शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया. अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज से आये सदस्य ने निरीक्षण के दरम्यान वहां विभाग में उपलब्ध संसाधन को देखा. साथ ही कमियों को दूर हुआ कि नहीं इसका भी जायजा लिया. हालांकि जानकारों की मानें को सदस्य प्रोफेसर के रिक्त पद होने पर नाराजगी जतायी.
अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक सह मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि सदस्य ने विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों, आॅपरेशन होने वाले मरीजों की संख्या व पैथोलॉजी जांच की संख्या के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी ली. विभाग के वार्ड, इमरजेंसी व ओटी समेत अन्य जगहों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण में विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ एके मौर्य भी थे. प्रभारी अधीक्षक के अनुसार सर्जरी विभाग में पीजी की पढ़ाई से मान्यता कायम रखने के लिए सदस्य ने निरीक्षण किया है.