प्रभात रंजन, पटना : वार्ड स्तर पर सफाई की गुणवत्ता बढ़ाने व आम लोगों की शिकायतों के तत्काल निबटारे को लेकर नगर आयुक्त ने जून माह में 74 लाख रुपये की लागत से 4680 मोबाइल की खरीदारी की. इन मोबाइलों को अंचल स्तर पर शिविर लगा कर कार्यरत सफाईकर्मियों को मुहैया भी कराया गया. सफाईकर्मियों ने एक माह तक मोबाइल फोन का उपयोग किया. लेकिन, जुलाई माह के बाद रिचार्ज नहीं कराया गया, जिससे अब तक मोबाइल बंद है.
Advertisement
रिचार्ज नहीं होने से निगम कर्मियों के मोबाइल हुए बंद
प्रभात रंजन, पटना : वार्ड स्तर पर सफाई की गुणवत्ता बढ़ाने व आम लोगों की शिकायतों के तत्काल निबटारे को लेकर नगर आयुक्त ने जून माह में 74 लाख रुपये की लागत से 4680 मोबाइल की खरीदारी की. इन मोबाइलों को अंचल स्तर पर शिविर लगा कर कार्यरत सफाईकर्मियों को मुहैया भी कराया गया. सफाईकर्मियों […]
1580 रुपये में खरीदा गया एक मोबाइल : नगर अधिकारी ने टेंडर के माध्यम से निजी एजेंसी को चुना. चयनित एजेंसी ने 1400 रुपये में एक मोबाइल निगम को दिया. इसके साथ ही 180 रुपये का एक माह का रिचार्ज शुल्क भी लिया.
वहीं, एग्रीमेंट के अनुसार चयनित एजेंसी को मोबाइल के मेंटेनेंस व वारंटी की भी जिम्मेदारी दी गयी. एजेंसी की ओर से मोबाइल हैंडसेट आपूर्ति कर दी गयी. लेकिन, निगम की ओर से राशि का भुगतान नहीं किया गया. इससे एजेंसी ने अगले माह से रिचार्ज करना बंद कर दिया है.
मोबाइल में है ट्रैकिंग सुविधा
नगर निगम के छह अंचलों में वार्डों की संख्या 75 है और इन वार्डों में 4700 के करीब सफाईकर्मी कार्यरत हैं. इसके बावजूद नियमित सफाई नहीं होती है और न ही ससमय शिकायतों का निबटारा होता है.
सफाईकर्मी अपने वार्ड में ड्यूटी करें और निर्धारित समय तक काम करें. इसको लेकर मोबाइल उपलब्ध कराया गया, ताकि एक-एक कर्मियों की ट्रैकिंग कर लोकेशन की जानकारी प्राप्त हो सके. कर्मियों की ट्रैकिंग को लेकर कंट्रोल रूम में सिस्टम भी विकसित किया गया. लेकिन, अब तक फंक्शनल नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एजेंसी की बकाया राशि के भुगतान को लेकर स्थायी समिति व बोर्ड से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र एजेंसी को भुगतान कर मोबाइल चालू कराया जायेगा.
हर्षिता, पीआरओ, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement