Advertisement
पटना सिटी : पुलिसिया रौब दिखा कारोबारी से दो लाख रुपये की ठगी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी में खरीदारी करने आये एक कारोबारी से दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मसौढ़ी के बेलदारी टोला निवासी पप्पू कुमार साह ससुर प्रमोद साह के साथ किराना दुकान में कारोबार करता है. बुधवार को बेलदारी टोले से ही पिकअप वैन लेकर […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी में खरीदारी करने आये एक कारोबारी से दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मसौढ़ी के बेलदारी टोला निवासी पप्पू कुमार साह ससुर प्रमोद साह के साथ किराना दुकान में कारोबार करता है. बुधवार को बेलदारी टोले से ही पिकअप वैन लेकर एक अन्य कारोबारी दीपक के साथ गुलजारबाग मंडी में अनाज खरीदने लिए आ रहा था.
इसी दरम्यान दोपहर तीन बजे एक व्यक्ति गुलजारबाग हाट के पास वैन को रुकवाया. चालक व आगे बैठे दीपक को कहा कि सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाया और चालक से लाइसेंस मांगने लगा. ठग ने व्यापारी पप्पू से पूछा कि तुम्हारे पास क्या है. पप्पू ने बताया कि उसके पास रुपये हैं. इसके बाद पुलिसिया रौब दिखाते हुए ठग ने कहा कि तुम चोरी करते हो, चलो मेरे साथ साहब जांच करेंगे.
हाट मोड़ से कुछ दूर साथ जाने के बाद एक गैराज के पास उस व्यक्ति ने मफलर से हाथ बांध दिया और रुपये लेकर वहां से चला गया. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुटे और रुपये ठगने की बात सुनायी. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर आलमगंज थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले में जांच पड़ताल आरंभ की. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित पप्पू की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement