पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में लोजपा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मिंटू यादव से डेढ़ लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गये. घटना सोमवार की देर रात करीब 11:10 बजे की है. राजीव कंकड़बाग इलाके में ही सकलदीप पॉपुलर हॉस्पिटल भी चलाते हैं.
Advertisement
कार की सीट पर रखे थे डेढ़ लाख, गाड़ी रुकते ही लुटेरे बैग लेकर हुए फरार
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में लोजपा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मिंटू यादव से डेढ़ लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गये. घटना सोमवार की देर रात करीब 11:10 बजे की है. राजीव कंकड़बाग इलाके में ही सकलदीप पॉपुलर हॉस्पिटल भी चलाते हैं. पुलिस को दिये बयान […]
पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा कि कार से वह अपने घर न्यू बाइपास की ओर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में गाड़ी का पिछला टायर पंक्चर हो गया, जिसे बनाने के लिए जैसे ही उतरे, तो सीट पर रखे डेढ़ लाख रुपये, लैपटॉप व छह एटीएम से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गये. उन्होंने कंकड़बाग थाने में अपने ड्राइवर सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मालिक के ड्राइवर पर संदेह, पुलिस ने लिया हिरासत में : पुलिस के दिये बयान में राजीव ने कहा कि रुपये से भरा बैग को ले जाते हुए मेरे दोस्त श्रेया आनंद ने देखा, उसने चोरों को पकड़ने के लिए कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन वह तेज गति से मोटरसाइकिल से फरार हो गये. अपने बयान में उन्होंने लिखा है कि डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने नयी कार खरीदी थी, ड्राइवर भी नया रखा था.
घटना से पहले ड्राइवर लगातार फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था उन्होंने ड्राइवर पर संदेह जताया है. पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कंकड़बाग थाना प्रभारी अतुलेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजीव रुपये से भरा बैग कार की सीट पर रखे थे, जब वह गाड़ी में नया टायर लगा रहे थे इस दौरान गाड़ी का दरवाजा खोल चोरों ने बैग पर हाथ साफ कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement