Advertisement
जदयू बोला, बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी
पटना : जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) लागू नहीं होगा, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. विपक्ष […]
पटना : जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) लागू नहीं होगा, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कैब और एनआरसी को मिलाकर लोगों को बरगलाने की कोशिश और राजनीति हो रही है. वह रविवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा रवाना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. कार्यक्रम को आयोजन पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर किया गया था.
मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के हिमायती बनते हैं, लेकिन वे बताएं कि इनके लिए अन्य सरकारों ने क्या किया? वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम हुए. बच्चों को बेहतर पढ़ने, मदरसा को बेहतर करने सहित तमाम सुविधाएं सरकार ने दीं.
उन्होंने कहा कि जदयू मुसलमानों को देश का नागरिक मानता है, वोटबैंक नहीं. उनका आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास पार्टी और सरकार का लक्ष्य है. सबके साथ न्याय और विकास के मुद्दे पर पार्टी काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement