दानापुर : प्रखंड की पतलापुर पंचायत के वार्ड 6 में नल जल योजना में काम नहीं करवाने पर वार्ड सदस्य शिवझरिया देवी ने शाहपुर थाना में ठेकेदार रामा शंकर व मुखिया सुनीता देवी व उनके पति गोविंद राय के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. शिवझरिया देवी ने बताया है कि पांच मई 18 को पंचायत की मुखिया सुनीता देवी व उनके पति गोविंद राय ने कहा कि नल जल योजना का कार्य आरएस इंटरप्राइजेज के मालिक रामा शंकर पिता संचित राय बिस्कुट फैक्टरी मोड़ नासरीगंज निवासी से कराया जा रहा है.
BREAKING NEWS
नल जल योजना में नौ लाख गबन, तीन पर प्राथमिकी
दानापुर : प्रखंड की पतलापुर पंचायत के वार्ड 6 में नल जल योजना में काम नहीं करवाने पर वार्ड सदस्य शिवझरिया देवी ने शाहपुर थाना में ठेकेदार रामा शंकर व मुखिया सुनीता देवी व उनके पति गोविंद राय के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. शिवझरिया देवी ने बताया है कि पांच मई 18 को पंचायत […]
वार्ड सदस्य ने बताया कि इस कार्य के मेरे खाते में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 8,84000 लाख रुपये आये थे. मुखिया व उनके पति ने कार्य करने के लिए एजेंसी के मालिक रामा शंकर को रुपये देने को कहा. एकरारनामा में स्पष्ट लिखा था कि जैसे-जैसे काम होगा पैसा दिया जायेगा.
लेकिन मुखिया पति गोविंद राय ने एक साजिश के तहत पूरा पैसा रामा शंकर के खाते में भेजवा दिया. राशि लेने के बाद रामा शंकर अधूरा कार्य छोड़ भाग गया. वार्ड सदस्य ने मुखिया सुनीता देवी व उनके पति व ठेकेदार रामाशंकर पर सरकारी राशि हड़पने का आरोप लगाया है. मुखिया पति गोविंद राय ने कहा सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement