23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू सहायक प्राचार्य पदों में नये विश्वविद्यालयों को हिस्सेदारी

पटना : मगध, तिलका मांझी भागलपुर व बीएन मंडल विवि में नियुक्ति के लिए अनुशंसित उर्दू के सहायक प्राचार्यों के कुल पदों में से ही तीन नये विश्वविद्यालयों पाटलिपुत्र, मुंगेर व पूर्णियां में सहायक प्राचार्यों की नियुक्ति की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. तीनों नये […]

पटना : मगध, तिलका मांझी भागलपुर व बीएन मंडल विवि में नियुक्ति के लिए अनुशंसित उर्दू के सहायक प्राचार्यों के कुल पदों में से ही तीन नये विश्वविद्यालयों पाटलिपुत्र, मुंगेर व पूर्णियां में सहायक प्राचार्यों की नियुक्ति की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. तीनों नये विवि मगध, तिलका मांझी व बीएन मंडल विवि के विभाजन से ही अस्तित्व में आये है. लिहाजा उनके कुल पदों में नये विश्वविद्यालयों को हिस्सेदारी दी जायेगी.

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी ने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में उर्दू के सहायक प्राचार्यों पदों पर नियुक्ति के लिए इसी साल नवंबर माह में उच्च शिक्षा निदेशालय को अनुशंसाएं भेजी हैं. जिसे शिक्षा विभाग ने भी मंजूरी दे दी है.
शिक्षा विभाग से मिले मार्ग दर्शन के आधार पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने संबंधित विश्वविद्यालयों को साफ कर दिया है कि नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की काउंसेलिंग विभाजित विश्वविद्यालयों की तरफ से संयुक्त रूप से की जायेगी. उम्मीदवारों की मेधा, आरक्षण बिंदु के आधार पर पदस्थापना या नियुक्ति का निर्णय लिया जायेगा. इस मामले में अभी तक विवाद की स्थिति बन रही थी.
उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने उर्दू के सहायक प्राचार्यों की नियुक्ति के संदर्भ में पटना विवि ,भीमराव आंबेडकर बिहार विवि, तिलका मांझी भागलपुर विवि, जय प्रकाश विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विवि, मगध विवि, वीर कुंवर सिंह विवि व भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुल सचिवों को गाइडलाइन जारी कर उसका पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. उल्लेखनीय है कि बीपीएससी ने उर्दू के सहायक प्राचार्य पदों के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें