पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर मंडी स्थित चावल के गोदाम में चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हुई है.
Advertisement
चावल के गोदाम में चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर मंडी स्थित चावल के गोदाम में चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हुई है. मीठापुर के रहने वाले जय गोविंद प्रसाद के गोदाम से ये लोग चावल की चोरी करते […]
मीठापुर के रहने वाले जय गोविंद प्रसाद के गोदाम से ये लोग चावल की चोरी करते थे और खुदरा दुकानदारों को आधी कीमत में बेचते थे. मुख्य आरोपित मीठापुर के रहने वाले बबलू और सोनू कुमार हैं. छापेमारी में पुलिस ने 275 बोरा बासमती चावल बरामद किया है. साथ ही मौके से एक इंडिका गाड़ी को भी बरामद किया है. बुधवार को सभी आरोपितों को पुलिस जेल भेज देगी.
गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनाकर करते थे चोरी : पकड़े गये आरोपितों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि जय गोविंद प्रसाद के गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनाकर ये देर रात गोदाम का ताला खोलते थे, इसके बाद इंडिका व पिकअप गाड़ी में चावल चोरी कर चिह्नित स्थानों पर बेचते थे.
सोनू पिकअप लाता था. संदेह नहीं हो इसके लिए इंडिका गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. जांच में पता चला कि इंडिका गाड़ी भी चोरी की है, पुलिस संबंधित गाड़ी नंबर के आधार पर जांच कर रही है. जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गोदाम से चावल की बिक्री किन-किन जगहों पर हुई इसकी जांच चल रही है.
कर्मचारी ने निभायी लाइनर की भूमिका : चावल चोरी में लाइनर की भूमिका निभाने वाला बबलू है. बबलू दो साल पहले जय गोविंद के गोदाम में काम कर चुका था. लेकिन बीच में वह किसी विवाद में फंस गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जेल से रिहा होते ही वह पुराने मालिक के गोदाम में जा पहुंचा और रेकी कर अपने दोस्तों की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी से पहले बबलू गोदाम की रेकी करता था. इसके अलावा पुलिस ने चावल खरीदार नरेश कुमार, गौतम और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नरेश कुमार की दुकान हरिश्चंद्र नगर से 26 बोरे, उपेंद्र की दुकान सिपारा से 80 बोरे, पुनपुन से पांच बोरे, मीठापुर से 26 बोरे चावल को बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement