पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटामें मंगलवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग स्थित महमदपुर पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक सवार मां, बेटी और बेटे जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे मां की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, बेटा और बेटी को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया.
मृतक महिला की पहचान बेला निवासी हीरालाल वर्मा की पत्नी राजकुमारी देवी (55 वर्ष) के रूप में की जा रही है. वही, घायल भाई-बहन की पहचान रंजन कुमार (25 वर्ष) एवं राधा कुमारी (27 वर्ष) के रूप की गयी है. बताया जाता है की मृतक अपने बेटा और शादी सुधा बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर बेला से बिहटा बाजार करने जा रही थी. तभी महमदपुर के पास दमफर ट्रक ने ठोकर मार दिया. उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा-खगौल मुख्यमार्ग पर आगजनी करते हुए मुख्यमार्ग को घंटो बाधित रखा. वहीं, आक्रोशितों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले.