21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसान नहीं अनिसाबाद से बेऊर जाना

पटना : ट्रक और ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से सबसे अधिक परेशानी अनिसाबाद गोलंबर के आसपास रहनेवाले लोगों को हो रही है. बेऊर मोड़ से अनिसाबाद गोलंबर और आगे पुलिस कॉलोनी तक सड़क किनारे एक कतार में ट्रक और ट्रैक्टर लगे रहते हैं. ट्रैफिक लोड के हिसाब से यहां सड़क की चौड़ाई पहले से ही […]

पटना : ट्रक और ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से सबसे अधिक परेशानी अनिसाबाद गोलंबर के आसपास रहनेवाले लोगों को हो रही है. बेऊर मोड़ से अनिसाबाद गोलंबर और आगे पुलिस कॉलोनी तक सड़क किनारे एक कतार में ट्रक और ट्रैक्टर लगे रहते हैं. ट्रैफिक लोड के हिसाब से यहां सड़क की चौड़ाई पहले से ही कम है. रही सही कसर अवैध पार्किंग से पूरी हो जाती है और इनके कारण सड़क की चौड़ाई घट कर लगभग आधी रह जाती है.

दिन में ट्रैफिक की धीमी रफ्तार के कारण संकरी सड़क से भी छोटे वाहन निकल लेतेे हैं, लेकिन सुबह छह से आठ बजे तक कम ट्रैफिक के कारण ट्रकों की रफ्तार बेहद तेज रहती है. इसके कारण इन सड़कों से होकर गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है और उनकी बेलगाम रफ्तार से बचने के लिए लोगोंं को जद्दोजहद करनी पड़ती है. पिछले सप्ताह ही यहां स्कूल जाने के क्रम में एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद डाला.
प्रभात सुझाव
ट्रैफिक पुलिस सुबह में तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे.
सड़क किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाये. उन्हें क्रेन से उठाने तथा भारी जुर्माना लगाने की व्यवस्था की जाये.
सड़क किनारे लगाये गये मिट्टी के ढेर को हटाया जाये और ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये
मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की अनुमानित संख्या
ट्रक25000
ट्रैक्टर5000
अन्य मालवाहक10000
दिन भर जारी रहता ट्रकों का परिचालन : बाइपास होने के कारण इस मार्ग पर ट्रकों का आवागमन हर समय बना रहता है. गांधी सेतु पर ट्रकों और निर्माण सामग्री भरे भारी मालवाहक वाहनाें का आवागमन बंद होने और जेपी सेतु से रास्ता दिये जाने के कारण गत 20 नवंबर से इस मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों की संख्या बढ़ कर दोगुने से भी अधिक हो गयी है. इस कारण दिन भर रह-रह कर जाम लगता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें