17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : बाइक शो रूम से सात लाख की संपत्ति उड़ायी

दानापुर : बीती रात चोरों ने रूपसपुर थाने के आइएएस कॉलोनी मोड़ स्थित एक्‍सेल बजाज शो रूम में बांस की सीढ़ी के सहारे शो रूम में घुसकर करीब चार लाख नकद समेत सात लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. शो रूम के मालिक अजय कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया […]

दानापुर : बीती रात चोरों ने रूपसपुर थाने के आइएएस कॉलोनी मोड़ स्थित एक्‍सेल बजाज शो रूम में बांस की सीढ़ी के सहारे शो रूम में घुसकर करीब चार लाख नकद समेत सात लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. शो रूम के मालिक अजय कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. शोरूम के एरिया मैनेजर पंकज गुप्ता व चंदू प्रिंस ने बताया कि शनिवार को देर शाम करीब साढ़े सात बजे शोरूम प्रत्येक दिन के तरह बंद हुआ था. रविवारको सुबह जब कर्मी राहुल कुमार शो रूम का मुख्य गेट खोल कर ऊपरी तल्ले पर गया, तो गेट का ताला टूटा पाया.
इसकी सूचना शोरूम के मालिक अजय कुमार सिंह को दी. चोरों ने शो रूम के एकाउंंडट सेक्शन का दराज का लॉक तोड़ कर उसमें रखे बिक्री के करीब चार लाख 40 हजार नकद राशि चोरी कर लिया और श्री सिंह के चैंबर से दो थैले में रखे करीब एक लाख 15 हजार के सिक्‍का, 20 ग्राम के 35 चांदी के सिक्‍के, दो लैपटॉप व तीन मोबाइल चोरों ने चोरी कर ले गये. श्री सिंह ने बताया कि शो रूम के पीछे से ऊपरी तल्ले पर खुले खिड़की के पास बांस की सीढ़ी के सहारे शो रूम में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि शोरूम के मालिक अजय के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है. जिससे चोरों का पहचान की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें