27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज में नया वेतनमान

पटना : राज्य के सभी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी स्तर के शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मियों के लिए नया वेतनमान लागू होगा. इन्हें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) की तरफ से अनुशंसित पुनरीक्षित वेतनमान दिया जायेगा. यह लाभ इन्हें 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से दिया जायेगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना […]

पटना : राज्य के सभी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी स्तर के शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मियों के लिए नया वेतनमान लागू होगा. इन्हें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) की तरफ से अनुशंसित पुनरीक्षित वेतनमान दिया जायेगा. यह लाभ इन्हें 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से दिया जायेगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके अनुसार, तकनीकी संस्थाओं में शिक्षकों व अन्य शैक्षणिक स्टाफ के लिए यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है. सरकारी कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलने के बाद से इन क्षेत्रों के कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला था. इन्हें अब जाकर इसी तर्ज पर संशोधित वेतनमान दिया गया है.
इनके पे-बैंड की पद्धति को समाप्त करते हुए वेतनमान निर्धारित कर दिया गया है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के लिए तीन पदनाम होंगे. यानी सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर होंगे. वार्षिक वेतनवृद्धि वेतन मैट्रिक्स में तीन प्रतिशत पर दी जाती है.
प्रत्येक शिक्षक की वार्षिक वेतनवृद्धि समान शैक्षणिक लेवल में आगे बढ़ेगी और शिक्षक शैक्षणिक लेवल में मौजूदा सेल से समान शैक्षणिक लेवल में तत्काल आगामी सेल में चला जायेगा. प्रत्येक वर्ष वेतनवृद्धि की दो तारीखें 1 जनवरी और 1 जुलाई होगी. परंतु संबंधित कर्मी की नियुक्ति, प्रोन्नति अथवा वित्तीय उन्नयन की तारीख में किसी एक पर ही सिर्फ एक वार्षिक वेतनवृद्धि का वह हकदार होगा.
इसी तरह राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के लिए भी एआइसीटीइ के तर्ज पर वेतनमान, संवर्गीय संरचना, संकाय मानदंड, नियुक्ति प्रक्रिया समेत अन्य तमाम बातें लागू होगी. इनमें शिक्षकों के लिए तीन पदनाम व्याख्याता, विभागाध्यक्ष और प्राचार्य होंगे. इनके नये वेतनमान का निर्धारण इस प्रकार होगा.
31 दिसंबर 2015 को प्राप्त वेतन को 2.57 के घटक से गुणा किया जायेगा. इसके बाद प्राप्त राशि ही इनका नया संशोधित वेतन होगा. इसी तर्ज पर अब पॉलिटेक्निक व्याख्याता के पद पर ज्वाइन करने वाले को अब 56,100 वेतन मिलेगा. पहले इन्हें 15,600 से 39,100 वाला वेतनमान मिलता था .
पॉलिटेक्निक शिक्षकों का यह होगा नया वेतनमान
व्याख्याता 57,700
व्याख्याता (वरिष्ठमान) 68,900
व्याख्याता (चयन ग्रेड-1) 79,800
व्याख्याता (चयन ग्रेड-2) 1,31,400
विभागाध्यक्ष (एचओडी) 1,31,400
प्राचार्य 1,31,400+4,500
(विशेष भत्ता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें