पटना : शहर के प्रमुख पुराने मार्केटों में से एक हथुआ मार्केट मेें अतिक्रमण के कारण कारोबार काफी सिमट गया है. किसी जमाने में यहां अन्य जिलों के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे. सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते थे. लेकिन आज यहां की स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गयी है.
Advertisement
हथुआ मार्केट में अतिक्रमण हटे तभी बढ़ेगा कारोबार
पटना : शहर के प्रमुख पुराने मार्केटों में से एक हथुआ मार्केट मेें अतिक्रमण के कारण कारोबार काफी सिमट गया है. किसी जमाने में यहां अन्य जिलों के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे. सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते थे. लेकिन आज यहां की स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गयी है. हथुआ […]
हथुआ मार्केट में कुल 60 दुकानें हैं. एक वक्त हर दुकान की अपनी पहचान थी. हथुआ मार्केट व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन कहते है कि पिछले पांच -छह साल से मार्केट का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. इसका मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों के कारण पूरा बारी पथ अतिक्रमण का शिकार है.
इसके कारण अच्छे ग्राहक नहीं आ पाते हैं, जिसका असर मार्केट के कारोबार पर सीधा पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जब-जब कोर्ट सख्त होता है तो प्रशासन सजग होता है, लेकिन दो-चार दिन बाद फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ जाता है. स्थानीय थाना का भी सहयोग नहीं मिल पाता हैं.
दिनों दिन हालात बद से बदत्तर होता जा रहा है. किसी -किसी दिन तो बोेहनी पर आफत हो जाती है. मेंस के प्रमुख मुन्ना ने बताया कि अब प्रीमियम कस्टमर न के बराबर आते हैं. उनका कहना है कि अापके मार्केट तक पहुंचने में जाम ही जमा मिलता है. चाह कर भी नहीं आ पाते है. लाखों का कारोबार हजारों रुपये पर पहुंच गया है. कई दुकानदारों ने अपना कारोबार ही बदल लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement