Advertisement
पटना : मौत ही मोक्ष है, लिखकर चेतन ने मारी गोली
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, गर्लफ्रेंड पर शक हुआ, तो चुना मौत का रास्ता पटना : एमबीए की छात्रा निधि भारती व चेतन आनंद के बीच डेढ़ साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में चार महीने से खटास आ गयी. पटना आने के बाद शुरुआती तीन महीने तक ठीक चला, लेकिन छात्रा अपनी […]
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, गर्लफ्रेंड पर शक हुआ, तो चुना मौत का रास्ता
पटना : एमबीए की छात्रा निधि भारती व चेतन आनंद के बीच डेढ़ साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में चार महीने से खटास आ गयी. पटना आने के बाद शुरुआती तीन महीने तक ठीक चला, लेकिन छात्रा अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो गयी. इस बीच चेतन लगातार फोन कर प्रेमिका से मिलने व फोन पर बात करने के लिए दबाव डालता था. ऐसे में प्रेमिका धीरे-धीरे चेतन को इग्नोर करने लगी. नतीजा प्रेमी को शक होने लगा की शायद उसकी प्रेमिका का अफेयर एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट के किसी अन्य लड़के के साथ चल रहा है.
चेतन की शादी की चल रही थी बात : सीतामढ़ी से पटना पहुंचे चेतन के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी की बात चल रही थी, लेकिन वह निधि से शादी करने के लिए दबाव देने लगा. निधि ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही शादी की बात कही. चेतन को शक था कि उसकी प्रेमिका पटना के नामी स्कूल में मैनेजमेंट की पढ़ाई करती है और अच्छी नौकरी करेगी. उसके मुकाबले वह काफी पीछे है, इसको लेकर वह डिप्रेशन में भी चल रहा था.
सीमेंट व्यवसायी के इकलौते पुत्र की आत्महत्या से सभी स्तब्ध
परिहार : राजधानी पटना के शास्त्रीनगर इलाके में चेतन आनंद द्वारा प्रेमिका को गोली मारकर खुद इहलीला समाप्त करने को लेकर परिहार बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. बाजार के चर्चित सीमेंट व्यवसायी रामाधार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र चेतन द्वारा आत्महत्या करने की खबर से लोग स्तब्ध है. चेतन आनंद एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाजार में कोचिंग चला रहा था. गांव मे मेघावी छात्र होने के साथ-साथ वह मधुर स्वभाव का भी व्यक्ति था. हाल ही में मूढ़ी व्यवसायी के घर डकैती के बाद पिता के व्यवसाय के कारण वह व्यवसाय संघ का नेतृत्व कर रहा था.
सूत्रों की माने तो दो साल पूर्व एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों की मोबाइल पर लंबी बातें होती थी. इधर कुछ दिनों से प्रेम में तनाव पैदा हो गया था. गुरुवार को चेतन घर से पटना किसी कार्य से गया था और शुक्रवार को अपनी प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया. मृतक चार बहनों में अकेला भाई था.
इकलौता पुत्र होने के कारण सब का लाडला था.घर के सदस्य व गांव वालों को अब भी उसके स्वभाव से घटना के संबंध में विश्वास नहीं हो रहा है. चेतन पढ़ाई छोड़ने के बाद से ही हमेशा पिता के व्यवसाय के हाथ बंटाता था. चेतन की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों में चीत्कार मचा है. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. बाजार के एक हिस्से में माहौल गमगीन हो गया है. लोग एक-दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि आखिर चेतन ने यह कदम क्यूं उठाया?
काले रंग के बैग से निकला चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा मौत ही मोक्ष है
लड़की के कमरे में मृत अवस्था में पड़े युवक के पास से एक काले रंग का बैग बरामद हुआ. इसमें ब्रश, एक जोड़ी कपड़े, प्रेम प्रसंग की डायरी और चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ. अपने प्रेम का इजहार करते हुए चेतन आनंद ने लिखा मैं निधि से बेतहाशा प्यार करता हूं और तुम भी मुझसे बहुत करती हो.
लेकिन पटना आने के बाद प्यार कम होने लगा और तुम अपनी लाइफ में व्यस्त हो गयी. मौत ही मोक्ष है. सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने खुद को गोली मार ली. डायरी व सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. लड़का सीतामढ़ी से पहली बस पकड़ मीठापुर आया और यहां ऑटो से सीधे लड़की जहां रहती वहां पहुंच गया था.
हत्या के कुछ ऐसे मामले
पूर्णिया के युवक आमिर ने गांधी मैदान इलाके के एक रेस्टोरेंट में अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी थी. प्रेमिका के किसी दूसरे युवक से संबंध प्रगाढ़ हो रहे थे.
गर्दनीबाग के साधनापुरी में सीतामढ़ी के युवक शुभम कुमार ने एक युवती को गाेलियाें से छलनी कर दिया था. हालांकि वह बच गयी थी. शुभम व युवती में प्यार था, लेकिन बाद में उसने बात करनी बंद कर दी.
बहादुरपुर में एक युवक ने गर्ल्स हाॅस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्रा को चाकू मार कर घायल कर दिया था. युवक का छात्रा से प्रेम प्रसंग था. लेकिन बाद में छात्रा ने बात करनी बंद कर दी थी.
एकतरफा प्यार में मोइनुल हक स्टेडियम के पास कबड्डी खिलाड़ी मनीषा देवी की सीआरपीएफ के जवान यशवंत कुमार सिंह ने हत्या कर दी थी. इसके बाद जवान ने भी खुदकुशी कर ली थी.
गर्दनीबाग में एक अधिकारी की बेटी की उसके प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. लड़की ने प्रेमी से बात करनी बंद कर दी थी.
जक्कनपुर इलाके में इंदौर की लड़की की वैशाली निवासी रजनीश कुमार सिंह ने हत्या कर दी थी. लड़की ने शादी के लिए रजनीश से संपर्क किया था और दोनों के बीच कुछ दिन प्रेम प्रसंग चला था. रजनीश ने किसी और के साथ लड़की को संबंध बढ़ाते देख लिया था.बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने लड़की को वीडियो कॉल करके पिस्तौल से खुद को गोली मार ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement